Hindi News पैसा गैजेट खुशखबरी! सस्‍ते हो गए सैमसंग के ये 5 नए स्‍मार्टफोन, ये है नई प्राइज़ लिस्‍ट

खुशखबरी! सस्‍ते हो गए सैमसंग के ये 5 नए स्‍मार्टफोन, ये है नई प्राइज़ लिस्‍ट

सैमसंग का नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। सैमसंग ने भारत में अपनी जे सीरीज के 5 शानदार स्‍मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। कीमतों में यह कटौती 1000 रुपए तक की गई है।

<p>samsung</p> <p> </p>- India TV Paisa samsung  

नई दिल्‍ली। सैमसंग का नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। सैमसंग ने भारत में अपनी जे सीरीज के 5 शानदार स्‍मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। कीमतों में यह कटौती 1000 रुपए तक की गई है। हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक रूप से इस कटौती की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन मुंबई स्थिति प्रमुख रिटेलर महेश टेलिकॉम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस छूट के बारे में जानकारी दी है। कंपनी जिन फोन पर डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है उसमें सैमसंग गैलेक्सी J7 डुओ, गैलेक्सी J7 प्राइम 2, गैलेक्सी J7 नेक्स्ट, गैलेक्सी J2 2018, गैलेक्सी J2 2017 शामिल हैं।

सैमसंग जिन स्‍मार्टफोन पर छूट दे रही है उसमें गैलेक्सी J7 डुओ शामिल है। खास बात यह है कि कंपनी ने यह फोन भारत में अप्रैल महीने ही 16,990 रूपए कीमत के साथ लॉन्च किया था। लेकिन एक महीने बाद ही 1000 रूपए प्राइस कट के बाद 15,990 रूपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब इसकी कीमत में फिर से 1000 रूपए की कटौती की गई है। वहीं गैलेक्सी J7 प्राइम 2 को भी कंपनी ने इसी साल मार्च में पेश किया था। मार्च में गैलेक्सी J7 प्राइम 2 को 13,990 रूपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसमें भी 1000 रूपए की कटौती की गई है।

गैलेक्सी J7 नेक्स्ट (32GB) को कंपनी ने पिछले साल 12,990 रूपए में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमतों में इस साल फरवरी महीने में 1000 रूपए कटौती की गई थी। अब फिर से 1000 रूपए कटौती के बाद इसकी कीमत 10,990 रूपए हो गई है। बात करें गैलेक्सी J2 (2018) की तो सैमसंग ने इस बजट स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल महीने में 8190 रुपए कीमत के साथ भारत में पेश किया था। लेकिन अब दो महीने बाद ही इसकी कीमत में कटौती के बाद यह 7690 रूपए नई कीमत के साथ उपलब्ध है।

इसके साथ ही गैलेक्सी J2 (2017) की कीमत में भी इस साल फरवरी महीने में कटौती हुई थी जिसके बाद यह 6590 रूपए में उपलब्ध था। लेकिन अब फिर से कीमत में कटौती के बाद इसकी नई कीमत 6190 रूपए हो गई है।

Latest Business News