A
Hindi News पैसा गैजेट अमेजन पर शुरू हुआ सैमसंग कार्निवल, फोन सहित टीवी फ्रिज पर मिल रही है भारी छूट

अमेजन पर शुरू हुआ सैमसंग कार्निवल, फोन सहित टीवी फ्रिज पर मिल रही है भारी छूट

दिग्‍गज ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने 21 मार्च से सैमसंग कार्निवल की शुरुआत की है। यहां पर सैमसंग के गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन, एलईडी टीवी से लेकर फ्रिज आदि जैसे कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स पर भारी डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

samsung- India TV Paisa samsung

नई दिल्‍ली। नया मोबाइल या फिर घर के लिए टीवी फ्रिज जैसे एप्‍लाइंसेज़ लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्‍छा वक्‍त आ गया है। दिग्‍गज ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने 21 मार्च से सैमसंग कार्निवल की शुरुआत की है। यहां पर सैमसंग के गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन, एलईडी टीवी से लेकर फ्रिज आदि जैसे कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स पर भारी डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। यह सेल 24 मार्च तक चलेगी। इस सेल में एक्‍सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं वहीं कंपनी नो कॉस्‍ट ईएमआई जैसे पेमेंट विकल्‍प भी लेकर आई है। अमेजन सैमसंग कार्निवल पर मिल रहे अन्‍य ऑफर्स की बात करें तो यहां पर गा्रहकों को 8000 रुपए तक का अमेजन पे कैशबैक भी मिल रह है।

अमेजन सेल की बातरें तो यहां आकर्षण का प्रमुख केंद्र सैमसंग के गैलेक्‍सी सीरीज़ के मोबाइल हैं। यहां पर गैलेक्‍सी ए8+ 28,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। गैलेक्‍सी ऑन7 प्राइम के 32 जीबी वेरिएंट की बात करें तो यह स्‍मार्टफोन अमेजन सेल के दौरान 9,490 रुपए में मिल रहा है। इस पर कंपनी 1,500 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है। सेल में गैलेक्सी ऑन7 प्रो पर भी डिस्‍काउंट है, और यह फोन 6,990 रुपये में मिलेगा। गैलेक्सी ऑन5 प्रो यहां 6,490 रुपए में मिल रहा है। वहीं गैलेक्सी ऑन7 प्राइम 11,490 रुपए में मिल रहा है।

अब कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स की बात करें तो यहां 49 इंच वाला फुल एचडी सैमसंग एलईडी टीवी को 44,900 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा सैमसंग 253एल स्मार्ट कनवर्टिबल रेफ्रिजरेटर 23,899 रुपए में उपलब्‍ध है। सैमसंग इवो प्लस ग्रेड1, क्लास 10 32 जीबी माइक्रो एसडीएचसी 799 रुपए में है। 128 जीबी वाले माइक्रोएसडी एक्ससी की कीमत 2,999 रुपए रखी गई है। सैमसंग 950 ईवो 250 जीबी एसएसडी की कीमत 7,499 रुपये है। दूसरे प्रोडक्‍ट की बात करें तो वॉशिंग मशीन पर 15 फीसदी, माइक्रोवेव पर 25 फीसदी और एसी पर 25 फीसदी तक का डिस्‍काउंट मिल रहा है।

Latest Business News