A
Hindi News पैसा गैजेट 2400 रुपए के डिस्‍काउंट पर मिल रहा है रेडमी वाई1, साथ में मिल रहा है 280जीबी डाटा फ्री

2400 रुपए के डिस्‍काउंट पर मिल रहा है रेडमी वाई1, साथ में मिल रहा है 280जीबी डाटा फ्री

8,999 रुपए की कीमत वाले रेडमी वाई1 स्‍मार्टफोन के खरीदार को 198 या 299 रुपए वाले आइडिया प्‍लान के साथ 2200 रुपए का इंस्‍टैंट कैशबैक मिलेगा।

redmi y1- India TV Paisa Image Source : REDMI Y1 redmi y1

नई दिल्‍ली। शाओमी ने भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में भूचाल ला दिया है और उसने प्रत्‍येक प्राइस कैटेगरी में सभी मोबाइल निर्माताओं को चुनौती दी है। चीनी फोन निर्माता ने अपने उपभोक्‍ताओं के लिए मी डॉट कॉम पर एक आकर्षक डील की घोषणा की है।

8,999 रुपए की कीमत वाले रेडमी वाई1 स्‍मार्टफोन के खरीदार को 198 या 299 रुपए वाले आइडिया प्‍लान के साथ 2200 रुपए का इंस्‍टैंट कैशबैक मिलेगा। यदि कोई ग्राहक मोबीक्विक के जरिये भुगतान करता है उसे फ्लैट कैशबैक, अधिकतम 2000 रुपए तक का, दिया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन की कीमत घटकर 6,499 रुपए रह जाती है। अन्‍य बेनेफ‍िट्स के तौर पर आइडिया प्रीपेड यूजर्स को 280जीबी अतिरिक्‍त डाटा फ्री में मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहक हंगामा म्‍यूजिक का तीन महीने का सब्‍सक्रिप्‍शन भी हासिल कर पाएंगे।

रेडमी वाई1 स्‍पेसिफ‍िकेशंस:

रेडमी वाई1  को नवंबर 2017 में लॉन्‍च किया गया था। इसमें 5.50 इंच टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले है जिसका रेजोल्‍यूशन 720 पिक्‍सल गुणा 1280 पिक्‍सल है। स्‍मार्टफोन में 1.4गीगाहर्ट्ज ओक्‍टाकोर प्रोसेसर है और यह 3जीबी रैम के साथ आता है। इसमें 32जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात की जाए तो रेडमी वाई1 में 13मेगापिक्‍सल का रिअर प्राइमरी कैमरा और 16मेगापिक्‍सल का फ्रंट शूटर सेल्‍फी कैमरा है।  

रेडमी वाई1 में 3080 एमएएच नॉन-रिमूवेबल बैटरी लगी है और यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करता है। इसकी ऊंचाई 153 मिमी, चौड़ाई 76.20 मिमी और मोटाई 7.70 मिमी है और इसका वजन 153 ग्राम है। रेडमी वाई1 एक डुअल सिम फोन है और इसमें नैनो सिम लगती है।

Latest Business News