Hindi News पैसा गैजेट ये हैं 5,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन्स, जिनके फीचर्स भी हैं शानदार

ये हैं 5,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन्स, जिनके फीचर्स भी हैं शानदार

हम आज आपके लिए ले‍कर आए हैं ऐसे स्‍मार्टफोन जो फीचर्स में शानदार हैं लेकिन इनकी कीमत 5000 रुपए से कम है।

<p>Best Smartphones Under Rs 5000</p>- India TV Paisa Best Smartphones Under Rs 5000

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन ने आज की दुनिया को बिल्‍कुल बदल दिया है। पहले जिन काम के लिए भारी भरकम कंप्‍यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ती थी। वही काम आज आपके छोटे से स्‍मार्टफोन से आसानी से हो जाते हैं। पिछले दिनों में स्‍मार्टफोन की मांग बढ़ने के साथ ही कीमतों में भी तेजी से गिरावट आई है। लेकिन यदि आपको अभी भी लगता है कि स्‍मार्टफोन की कीमतें आज भी आपकी पहुंच से दूर हैं तो आपकी इस गलतफहमी को हम दूर कर देते हैं। हम आज आपके लिए ले‍कर आए हैं ऐसे स्‍मार्टफोन जो फीचर्स में शानदार हैं लेकिन इनकी कीमत 5000 रुपए से कम है।

Best Smartphones Under Rs 5000

जोलो एरा 4जी: आपका बजट कम है तो आपके लिए जोला एरा 4जी स्‍मार्टफोन काफी शानदार विकल्‍प हो सकता है। इसमें आपको 5 इंच की स्‍क्रीन मिलेगी, जिसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 720 x 1280 पिक्‍सल है। यह फोन क्‍वाड कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 1 जीबी की रैम दी गई है वहीं इसकी इन बिल्‍ट मैमोरी 8 जीबी की है। कैमरे की बात करें तो इसमें 5 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसकी कीमत 4777 रुपए है।

Best Smartphones Under Rs 5000

लावा पी7: 5000 रुपए से सस्‍ते फोन में लावा का पी7 स्‍मार्टफोन भी काफी अच्‍छा विकल्‍प है। इस फोन की कीमत 4239 रुपए है। इस फोन में 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। जिसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 480 x 854 पिक्‍सल है। फोन में क्‍वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की मैमोरी है। लावा पी7 स्‍मार्टफोन में आपको 5 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा है।

Best Smartphones Under Rs 5000

इंटेक्‍स एक्‍वा स्‍टार: सस्‍ते स्‍मार्टफोन में इंटेक्‍स की एक्‍वा सीरीज का एक्‍वा स्‍टार स्‍मार्टफोन भी दमदार पेशकश है। फोन में 5 इंच की स्‍क्रीन, क्‍वाड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज जैसे स्‍पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। फोन में फोटोग्राफी के लिए 8 एमपी का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 4994 रुपए है।

Best Smartphones Under Rs 5000

माइक्रोमैक्‍स कैनवस स्‍पार्क 3: इस दौड़ में माइक्रोमैक्‍स का कैनवस स्‍पार्क3 स्‍मार्टफोन भी अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। इस फोन की कीमत 4034 रुपए है। फोन की स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। यह फोन 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। फोन में 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा और 2500 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Best Smartphones Under Rs 5000

आसुस जेनफोन गो 4.5: अगर आपको छोटी स्‍क्रीन पसंद है तो आसुस का जेनफोन गो 4.5 भी अच्‍छा फोन है। इस फोन में 4.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। फोन में 1 जीबी की रैम है और 8 जीबी की मैमारी है। फोन में क्‍वाडकोर प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए 5 एमपी का रियर और 3 एमपी का फ्रंट कैमरा है। फोन की कीमत 3961 रुपए है।

Latest Business News