A
Hindi News पैसा बिज़नेस मई में वाहनों की बिक्री में जबर्दस्‍त तेजी, महिंद्रा की सेल 12% बढ़ी बजाज की बिक्री में 30% का इजाफा

मई में वाहनों की बिक्री में जबर्दस्‍त तेजी, महिंद्रा की सेल 12% बढ़ी बजाज की बिक्री में 30% का इजाफा

मई का महीना भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए बेहद शानदार रहा। एक ओर जहां देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति की बिक्री 26 फीसदी बढ़ गई, वहीं देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा की बिक्री में 12% की तेजी आई है।

<p>Car sale grow in May this year</p>- India TV Paisa Car sale grow in May this year

नई दिल्‍ली। मई का महीना भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए बेहद शानदार रहा। एक ओर जहां देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति की बिक्री 26 फीसदी बढ़ गई, वहीं देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा की बिक्री में 12% की तेजी आई है। दूसरी ओर घरेलू दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री में इस महीने 30 फीसदी का उछाल देखा गया है। मई में कंपनी ने 4,07,044 वाहन बेचे। यानि कि कंपनी ने हर रोज 13000 से ज्‍यादा वाहन बेचे हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मई महीने में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 12% बढ़कर 46,849 इकाई हो गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि मई 2017 में उसने 42,003 इकाई वाहन बेचे थे। मई महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में आठ प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 43,818 वाहन बेचे थे। मई 2017 में यह संख्या 40,710 इकाई रही थी। मई महीने में कंपनी का निर्यात दोगुने से अधिक होकर 3,031 इकाई रहा। कंपनी का कहना है पिछले महीने में उसके यात्री वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 20,715 हो गई। इन वाहनों में स्कोर्पियो , एक्सयूवी 500, जाइलो , बोलेरो व वेरिटो शामिल है।

बजाज की बिक्री में 30 फीसदी का इजाफा

दोपहिया कंपनी बजाज आटो की कुल वाहन बिक्री इस साल मई में 30 प्रतिशत बढ़कर 4,07,044 इकाई हो गई। कंपनी ने मई 2017 में 3,13,756 वाहन बेचे थे।कंपनी के बयान में कहा गया है कि मई महीने में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री 24% बढ़कर 3,42,595 इकाई हो गई। कंपनी का निर्यात 31 प्रतिशत बढ़कर 1,82,419 इकाई रहा। वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट में कंपनी ने इस दौरान 76% बढ़ोतरी के साथ 64,449 वाहन बेचे।

Latest Business News