A
Hindi News पैसा बिज़नेस राजन ने दिया फॉर्मूला, गरीबी हटानी है तो हर भारतीय को कमाने होंगे 4 लाख रुपए

राजन ने दिया फॉर्मूला, गरीबी हटानी है तो हर भारतीय को कमाने होंगे 4 लाख रुपए

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने भारत को गरीब मुक्‍त देश बनाने के लिए नया फॉर्मूला दिया है।

Richer India: राजन ने दिया फॉर्मूला, गरीबी हटानी है तो हर भारतीय को कमाने होंगे 4 लाख रुपए- India TV Paisa Richer India: राजन ने दिया फॉर्मूला, गरीबी हटानी है तो हर भारतीय को कमाने होंगे 4 लाख रुपए

Story Highlights

  • राजन ने कहा कि यदि देश से गरीबी हटानी है तो प्रतिव्यक्ति आय करीब 4 लाख रु.करना होगा।
  • उन्‍होंने कहा कि हम अभी भी 1500 डॉलर (एक लाख रुपए) प्रतिव्यक्ति आय वाली इकोनॉमी हैं।
  • सिंगापुर या चीन जैसी इकोनॉमी से तुलना करें तो हमारी प्रति व्‍यक्ति आय अभी भी काफी कम हैं।
  • देश मे अभी महंगाई बड़ी समस्‍या है, फिलहाल वे भी सिर्फ इसी पर ध्‍यान दे रहे हैं।

Latest Business News