Hindi News पैसा बिज़नेस जनवरी में जीएसटी से सरकार को मिले 86,318 करोड़ रुपए, दिसंबर की तुलना में है 385 करोड़ रुपए कम

जनवरी में जीएसटी से सरकार को मिले 86,318 करोड़ रुपए, दिसंबर की तुलना में है 385 करोड़ रुपए कम

नए साल की शुरुआत जीएसटी संग्रह में गिरावट के साथ हुई है। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत जनवरी में सरकार को कुल 86,318 करोड़ रुपए का राजस्‍व मिला है।

gst collection - India TV Paisa gst collection

नई दिल्‍ली। नए साल की शुरुआत जीएसटी संग्रह में गिरावट के साथ हुई है। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत जनवरी में सरकार को कुल 86,318 करोड़ रुपए का राजस्‍व मिला है। यह दिसंबर में प्राप्‍त कुल राजस्‍व की तुलना में 385 करोड़ रुपए कम है।

दिसंबर में जीएसटी संग्रह बढ़कर 86,703 करोड़ रुपए था। इससे पहले दो महीने से लगातार संग्रह में गिरावट आ रही थी। वित्‍त मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि जनवरी 2018 के लिए कुल जीएसटी राजस्‍व (25 फरवरी तक प्राप्‍त) 86,318 करोड़ रुपए रहा है।  

इसमें से केंद्रीय जीएसटी के तहत 14,233 करोड़ रुपए, राज्‍य जीएसटी के तहत 19,961 करोड़ रुपए, इंटीग्रेटेड जीएसटी के तहत 43,794 करोड़ रुपए और मुआवजा सेस के तहत 8,331 करोड़ रुपए का राजस्‍व हासिल हुआ है। मंत्रालय के मुताबिक लगभग 1.03 करोड़ करदाता अबतक जीएसटी के तहज पंजीकरण करवा चुके हैं और जनवरी में 57.78 लाख रिटर्न भरे गए हैं।

सितंबर में जीएसटी संग्रह 92,000 करोड़ रुपए था, इसके बाद लगातार दो महीने इसमें गिरावट रही। अक्‍टूबर में यह 83,346 करोड़ रुपए और नवंबर में 80,808 करोड़ रुपए था। जुलाई में जीएसटी संग्रह 95,000 करोड़ रुपए था जबकि अगस्‍त में यह 91,000 करोड़ रुपए से अधिक था।

Latest Business News