A
Hindi News पैसा ऑटो ब्रिटेन की ऑटोमोबाइल कंपनी मॉरिस गैरेजेज भारत में हुई सक्रिय, कॉम्‍पैक्‍ट SUV की लॉन्‍च से कर सकती है शुरुआत

ब्रिटेन की ऑटोमोबाइल कंपनी मॉरिस गैरेजेज भारत में हुई सक्रिय, कॉम्‍पैक्‍ट SUV की लॉन्‍च से कर सकती है शुरुआत

भारत में मॉरिस गैरेजेज कारों की बिक्री 2019 में शुरू होगी। अक्टूबर महीने में कंपनी ने जनरल मोटर्स का हलोल स्थित प्लांट खरीदा था।

ब्रिटेन की ऑटोमोबाइल कंपनी मॉरिस गैरेजेज भारत में हुई सक्रिय, कॉम्‍पैक्‍ट SUV की लॉन्‍च से कर सकती है शुरुआत- India TV Paisa ब्रिटेन की ऑटोमोबाइल कंपनी मॉरिस गैरेजेज भारत में हुई सक्रिय, कॉम्‍पैक्‍ट SUV की लॉन्‍च से कर सकती है शुरुआत

नई दिल्‍ली। ब्रिटिश कार ब्रांड मॉरिस गैरेजेज मोटर भारत में दस्तक देने को तैयार है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अपनी वेबसाइट www.mgmotor.co.in लाइव कर दी है। वेबसाइट पर मॉरिस गैरेजेज मोटर के इतिहास और विरासत को दिखाया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क को मजबूत करने पर भी काम शुरू कर दिया है।

भारत में मॉरिस गैरेजेज कारों की बिक्री 2019 में शुरू होगी। मॉरिस गैरेजेज कारों को भारत में तैयार करने के लिए अक्टूबर महीने में कंपनी ने जनरल मोटर्स का हलोल स्थित प्लांट खरीदा था। इस प्लांट में कंपनी करीब 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस प्लांट की क्षमता एक साल में 80,000 कारें तैयार करने की है।

यह भी पढ़ें : फोर्ड 9 नवंबर को लॉन्‍च करेगी फेसलिफ्ट ईकोस्‍पोर्ट, नई एसयूवी में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

मॉरिस गैरेजेज मोटर की सबसे पहले कौन सी कार भारत में दस्तक देगी, इसके बारे में कंपनी ने वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, सूत्रों से पता लगा है कि कंपनी सबसे पहले यहां पर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी को उतारेगी। चर्चाएं हैं कि कंपनी की ब्रिटेन में उपलब्ध एक्सएस/जेडएस कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत के हिसाब से एकदम फिट बैठती है। अगर एक्सएस/जेडएस को भारत में उतारा जाता है तो इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट, रेनो डस्टर और हुंडई क्रेटा से होगा।

यह भी पढ़ें : सुजुकी 7 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करेगी क्रूजर बाइक इंट्रूडर, बजाज एवेंजर को देगी कड़ी टक्‍कर

एक्सएस/जेडएस के अलावा एमजी जीएस एसयूवी भी भारतीय कार बाजार के हिसाब से सही साबित हो सकती है, इसका मुकाबला जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा। हैचबैक सेगमेंट में कंपनी की पहली पेशकश एमजी 3 हो सकती है, इसका मुकाबला फॉक्सवेगन पोलो और मारूति सुज़ुकी बलेनो से होगा।

स्रोत : cardekho.com

Latest Business News