A
Hindi News पैसा ऑटो दिसंबर में कार की बिक्री में 8.14 प्रतिशत और यात्री वाहनों की बिक्री में आई 1.36 प्रतिशत की गिरावट

दिसंबर में कार की बिक्री में 8.14 प्रतिशत और यात्री वाहनों की बिक्री में आई 1.36 प्रतिशत की गिरावट

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर महीने में 1.36 प्रतिशत घटकर 2,27,824 वाहन रही। एक साल पहले इसी महीने में 2,30,959 यात्री वाहन बेचे गए थे।

दिसंबर में कार की बिक्री में 8.14 प्रतिशत और यात्री वाहनों की बिक्री में आई 1.36 प्रतिशत की गिरावट- India TV Paisa दिसंबर में कार की बिक्री में 8.14 प्रतिशत और यात्री वाहनों की बिक्री में आई 1.36 प्रतिशत की गिरावट

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर महीने में 1.36 प्रतिशत घटकर 2,27,824 वाहन रही। एक साल पहले इसी महीने में 2,30,959 यात्री वाहन बेचे गए थे। घरेलू बाजार में कारों की बिक्री दिसंबर में 8.14 प्रतिशत घटकर 1,58,617 वाहन रही। दिसंबर 2015 में 1,72,671 कारों की बिक्री घरेलू बाजार में हुई थी। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio ग्राहकों के बाद अब कर्मचारियों को देगी नए साल का तोहफा, मिलेंगे कंपनी के शेयर

मोटरसाइकिल की बिक्री भी 22.5 फीसदी घटी

  • दिसंबर 2016 में मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 22.5 प्रतिशत घटकर 5,61,690 इकाई रही जबकि एक साल पहले इसी माह में 7,24,795 मोटरसाइकिलें बेची गई थीं।
  • यदि सभी तरह के दोपहिया वाहनों की बात की जाए तो दिसंबर में इनकी बिक्री 22.04 प्रतिशत घटकर 9,10,235 इकाई रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में 11,67,621 दुपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।

यह भी पढ़ें : SBI नहीं यह बैंक दे रहा है सबसे सस्‍ता लोन, बेस रेट से MCLR पर आने का भी नहीं ले रहा कोई चार्ज

कॉमर्शियल वाहन भी कम बिके

  • दिसंबर में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री भी 5.06 प्रतिशत कम होकर 53,966 इकाई रही।
  • एक साल पहले दिसंबर में 56,840 वाणिज्यिक वाहन बेचे गए थे।
  • कुल मिलाकर दिसंबर माह में सभी तरह के वाहनों की बिक्री में 18.66 प्रतिशत की कमी आई और यह 12,21,929 रही जबकि दिसंबर 2015 में कुल मिलाकर 15,02,314 वाहन बेचे गए थे।

Latest Business News