A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा 24 घंटे परीक्षा और करियर के बारे में ही न सोचें: 'परीक्षा पर चर्चा' में PM मोदी

24 घंटे परीक्षा और करियर के बारे में ही न सोचें: 'परीक्षा पर चर्चा' में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ परीक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की...

Pareeksha Pe Charcha with PM Modi- India TV Hindi Pareeksha Pe Charcha with PM Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ परीक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान PM मोदी छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए। प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति दिलाना है। इस कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिए कहा था, 'मैं युवा मित्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से परीक्षा में मुस्‍कुराहट और बिना किसी तनाव के शामिल होने की चर्चा को लेकर बेहद उत्‍सुक हूं। यह परीक्षा पर चर्चा शुक्रवार को 12 बजे शुरू होगी।' जानें, दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम 'मेकिंग एक्जाम फन: चैट विद PM मोदी' या ‘PM मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में PM मोदी ने क्या कहा:

Latest Education News

Live updates : Updates: PM Narendra Modi addresses students on exam stress in Talkatora stadium

  • 2:10 PM (IST)

    PM मोदी ने छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकानाएं दीं। इसी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

  • 2:09 PM (IST)

    हमें अंक के हिसाब से नहीं चलना चाहिए। मेहनत करनी चाहिए। राजनीति में भी मैं इसी सिद्धांत से चलता हूं: PM नरेंद्र मोदी

  • 2:08 PM (IST)

    PM मोदी से सवाल: अगले साल हम दोनों की परीक्षा है। मेरी बारहवीं की परीक्षा है और आपकी लोकसभा की परीक्षा है। क्या आपको डर लग रहा है?

  • 1:56 PM (IST)

    इस सवाल का जवाब बहुत ही कम शब्दों में है। जीवन में आप कुछ बनने के लिए नहीं कुछ करने के लिए काम करें। कुछ बनने के सपने निराशा की गारंटी है: PM मोदी

  • 1:55 PM (IST)

    इंडिया टीवी के माध्यम से गौरव सिंह का सवाल: मेरा मोदीजी से एक ही सवाल है कि करियर के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के इस दौर में क्या ध्यान में रखकर अपना करियर चुनना चाहिए?

  • 1:52 PM (IST)

    नींद बहुत जरूरी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सोते ही रहें। मुझे बिस्तर पर जाने के बाद सोने में 30 सेकंड से ज्यादा समय नहीं लगता। आप भी अपनी नींद को वेरिफाइ करिएः PM मोदी

  • 1:50 PM (IST)

    शिक्षक पहले परिवार के सदस्य की तरह होते थे। अभिभावक आज शिक्षक को ठीक से जानते भी नहीं हैं: PM मोदी

  • 1:50 PM (IST)

    छात्र की ऊंचाई को लेकर शिक्षकों में गर्व का भाव होना चाहिए: PM मोदी

  • 1:35 PM (IST)

    EQ और IQ में संतुलन जरूरी है। अगर हम रक्त दान करते हैं और पता चलता है कि मेरा खून किसी के काम आ गया तो IQ, EQ में बदल जाता हैः PM मोदी

  • 1:31 PM (IST)

    यदि आपको आनंद देता है अपने दोस्त-मित्र से 10 मिनट मिल लीजिए लेकिन डीफोकस किए बिना आप फोकस नहीं कर सकते हैं: PM मोदी

  • 1:30 PM (IST)

    24 घंटे परीक्षा, भविष्य के बारे में सोचने से काम नहीं चलता। इन शब्दों के बाहर भी दुनिया है। शास्त्रों में पंचमहाभूतों की चर्चा है। मनुष्य की रचना ऐसी है कि जब वह पंच महाभूत के संपर्क में आता है तो नई ऊर्जा आ जाती है। कभी खुले पैस से मिट्टी में दौड़ने का आनंद तो लीजिए। परीक्षा के दिनों में भी मैं मेरे गांव के तालाब में नहाने जाता था: PM मोदी

  • 1:29 PM (IST)

    फोकस करने से पहले आपको डिफोकस करना सीखना होगा। अगर आपको किसी बर्तन में दूध भरना है तो पहले बर्तन खाली करना होगा: PM मोदी

  • 1:28 PM (IST)

    PM मोदी से सवालः परीक्षा के समय बाकी जगहों पर ध्यान बंटने से कैसे बचा जाए? फोन से कैसे बचा जाए?

  • 1:27 PM (IST)

    परिवार में एक खुला वातावरण होना जरूरी है। बेटा-बेटी जब 18 साल के हो जाएं तो उन्हें मित्र मानना चाहिएः PM मोदी

  • 1:24 PM (IST)

    मैं अभिभावकों को कहता हूं कि बच्चों को सोशल स्टेटस मत बनाइए। कोई बालक ऐसा नहीं होता जिसके अंदर कोई विशेषता नहीं होती है: PM मोदी

  • 1:23 PM (IST)

    भारत का बच्चा जन्मजात राजनेता होता है क्योंकि वह संयुक्त परिवार में रहता है। उसको कोई काम करवाने के लिए घर में राजनीति करनी पड़ती हैः PM मोदी

  • 1:17 PM (IST)

    आप चाहते हैं कि मैं आज आपके पैरंट्स की क्लास लूं? पैरंट्स की निष्ठा पर शक नहीं करना चाहिए। वह हमारा भविष्य बनाने के लिए अपनी जिंदगी खपा देते हैं। यही सवाल कुछ पैरेंट्स ने भी पूछा है कि अपने बच्चों को पटरी पर कैसे लाएं: PM मोदी

  • 1:16 PM (IST)

    PM मोदी से सवाल: परीक्षा के दौरान मां-बाप बच्चों पर दबाव बनाते हैं लेकिन संतुष्ट नहीं होते हैं। इससे बच्चों की अंदर की इच्छाएं मर जाती हैं। ऐसे में क्या करें?

  • 1:09 PM (IST)

    अगर एक बार हम खुद से दो कदम आगे बढ़ना सीख लेंगे तो भीरत से ऊर्जा प्रकट होगी जो नए क्षितिजों को पार करने की ताकत देगी। इसलिए प्रतिस्पर्धा से निकलकर अनुस्पर्धा करें: PM मोदी

  • 1:09 PM (IST)

    पहले आप खुद को जाने की कोशिश करें और जिसमें समर्थ हैं, उसी में आगे बढ़ने की कोशिश करिए। पहले हमें खुद को जानना चाहिए। जब आप प्रतिस्पर्धा में उतरते हैं तो तनाव महसूस होता है। आप खुद के लिए काम करिए। प्रतिस्पर्धा अपने आप हो जाएगी: PM मोदी

  • 1:08 PM (IST)

    आप अपने दोस्तों के साथ स्पर्धा में क्यों उतरते हैं? आपके सपने अलग हैं, आपका पर्यावरण अलग है। आप किसी और को देखकर उसके जैसा बनने की कोशिश करते हैं तो निराशा में आ जाते हैं: PM मोदी

  • 1:07 PM (IST)

    PM मोदी से केरल की नेहा का सवाल: माता-पिता दूसरे स्टूडेंट्स से तुलना करते हैं इसलिए मैं पूरी तैयारी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हूं। इस स्थिति में हमें क्या करना चाहिए?

  • 1:06 PM (IST)

    सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि मैं यह नहीं सोचता कि आगे आने वाली गेंद कैसी होगी, बल्कि उस समय की गेंद खेलता हूं। वर्तमान में जीने की आदत ध्यान केंद्रित करने का रास्ता खोल देती हैः PM मोदी

  • 1:02 PM (IST)

    PM मोदी ने कहा, मैं कहूंगा कि योग ध्यान केंद्रित करने में बहुत मदद करता है।

  • 1:01 PM (IST)

    अगर आप दोस्त के साथ बात कर रहे हैं और आपका प्रिय गाना चल रहा है। अब आपका ध्यान दोस्त के साथ चला गया। आप खुद पता लगाइये कि वे कौन सी बातें हैं जिनपर आप ध्यान देते हैं और पता करिए कि आप ऐसा क्यों करते हैं? अगर आप वही तरीका पढ़ाई में लगाएंगे तो ध्यान केंद्रित करने का दायरा बढ़ता जाएगाः PM मोदी

  • 1:01 PM (IST)

    PM मोदी से सवाल: अगर कोई स्टूडेंट पढ़ाई पर ध्यान लगाना चाहता लेकिन ध्यान बंटता है तो क्या करना चाहिए?

  • 12:58 PM (IST)

    साउथ कोरिया में विंटर ओलंपिक चल रहे हैं। इसमें कनाडा के नौजवान मार्क स्नो बॉल के खिलाड़ी हैं। वह ब्रॉन्ज मेडल ले आए। उसकी कहानी है कि 11 महीने पहले वह बुरी तरह घायल हो गए थे, कोमा में थे, लेकिन 4-5 दिन पहले वह मेडल जीत गए: PM मोदी

  • 12:51 PM (IST)

    परीक्षा देते समय सिर्फ यह सोचें कि आप ही अपने एग्जामिनर हैं, आप ही अपना भविष्य तय करने वाले हैं: PM मोदी

  • 12:50 PM (IST)

    PM मोदी ने कहा, हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश जारी रखें।

  • 12:48 PM (IST)

    ईमानदारी से मेहनत के बाद भी अगर आत्मविश्वास नहीं होता है तो सब याद आता है, लेकिन वह शब्द याद नहीं आता। विवेकानंद जी ने कहा था 'अहम ब्रह्मास्मि।' विवेकानंद जी कहते थे कि 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा करो, वे आशीर्वाद दें लेकिन अगर अपने अंदर आत्मविश्वास नहीं होगा तो 33 करोड़ देवता भी कुछ नहीं करेंगेः PM मोदी

  • 12:45 PM (IST)

    यह सवाल बहुत से बच्चों ने पूछा है और यह बिल्कुल सही सवाल है। छात्र मेहनत में कमी नहीं रखते और न ही उनके पैरेंट्स और टीचर्स कोई कमी रखते हैं: PM मोदी

  • 12:43 PM (IST)

    PM से सवाल: पूरी तैयारी और आत्मविश्वास होने के बावजूद परीक्षा खत्म होने तक डर लगा रहता है, इस स्थिति का सामना कैसे करें?

  • 12:42 PM (IST)

    यह प्रधानमंत्री का कार्यक्रम नहीं है, यह देश के करोड़ों बच्चों का कार्यक्रम है: PM मोदी

  • 12:41 PM (IST)

    आप हमसे दोस्त की तरह बात करिए। आज मेरी परीक्षा होने वाली है। देशभर के 100 करोड़ छात्रों से रूबरू होने का मौका मिला हैः PM मोदी

  • 12:40 PM (IST)

    मुझे सबसे बड़ी शिक्षा यह मिली है कि भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने मत देना: PM मोदी

  • 12:39 PM (IST)

    भूल जाएं कि आप किसी प्रधानमंत्री से चर्चा कर रहे हैं, बल्कि यह समझिए कि आप अपने दोस्त से बात कर रहे हैं: PM मोदी

  • 12:38 PM (IST)

  • 12:33 PM (IST)

    तालकटोरा स्टेडियम में केंद्रीय विद्यालय के छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं।

  • 12:27 PM (IST)

    सर्व शिक्षा अभियान ने नक्शा बदला लेकिन अब इसमें गुणवत्ता की दरकार है। इसका नया रूप अब सामने आएगा: प्रकाश जावड़ेकर

  • 12:25 PM (IST)

    परीक्षा को पर्व के रूप में कैसे मनाया जाए। इसको लेकर प्रधानमंत्री जी ने चिंतन किया। और आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया हैः प्रकाश जावड़ेकर

  • 12:21 PM (IST)

    देश शस्त्रों से ही नहीं शिक्षा से समृद्ध होता है: प्रकाश जावड़ेकर

  • 12:20 PM (IST)

    देशभर में PM की क्लास को देख रहे हैं 10 करोड़ छात्र और अध्यापक: प्रकाश जावड़ेकर

  • 12:19 PM (IST)

    परीक्षा छात्र देते हैं, लेकिन जिंदगी में स्कूल और कॉलेज के बाद भी परीक्षा चलती रहती है: जावड़ेकर

  • 12:18 PM (IST)

    मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं।

  • 12:16 PM (IST)

  • 12:09 PM (IST)

    PM मोदी कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे।

  • 11:29 AM (IST)

    मानव संसाधन मंत्रालय ने बताया है कि करीब 2000 स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।

  • 11:28 AM (IST)

    दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स से जुड़ेंगे।

  • 11:00 AM (IST)

    193 पन्नों की इस पुस्तक में परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए 25 अध्यायों में 25 नुस्खे दिए गए हैं।

  • 11:00 AM (IST)

    प्रधानमंत्री ने 'Exam Warriors' नाम की एक किताब लिखी है जिसमें उन्होंने परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए 25 मंत्र बताए हैं, जिससे छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ेगा।

  • 10:59 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि यह परीक्षा का समय है और अधिकांश छात्र-छात्राएं तैयारी में व्यस्त हैं। ऐसे में छात्रों के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करना संभव नहीं है।

  • 10:59 AM (IST)

    हालांकि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को प्रसारित करने से इनकार कर दिया है।

  • 10:58 AM (IST)

    CBSE ने तमाम स्कूलों को कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था करने और छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चत करने का आदेश जारी किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसका हिस्सा बन सकें।

  • 10:58 AM (IST)

  • 10:58 AM (IST)

    परिचर्चा के दौरान मुख्य विषय आसन्न बोर्ड परीक्षा और परीक्षा से जुड़ी समस्या होंगे जिसमें परीक्षा संबंधी तनाव से जुड़ी बातें शामिल होंगी। इस परिचर्चा का शीर्षक ‘मेकिंग एक्जाम फन: चैट विद पीएम मोदी’ रखा गया है।

  • 10:58 AM (IST)

    'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में देश भर के छात्र हिस्सा लेंगे और जानेंगे कि कैसे बिना तनाव के परीक्षा दी जाए।