Saturday, April 27, 2024
Advertisement

अमेरिकी संसद में खुले बाजू के कपड़े पहनने के लिए महिला सांसदों ने किया प्रदर्शन

अमेरिका में कम से कम 30 महिला सांसदों ने बिना बाजू वाले कपड़े पहन कर खुले बाजू के अधिकार के लिए प्रदर्शन किया।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: July 16, 2017 12:37 IST
america- India TV Hindi
america

वाशिंगटन: अमेरिका में कम से कम 30 महिला सांसदों ने बिना बाजू वाले कपड़े पहन कर खुले बाजू के अधिकार के लिए प्रदर्शन किया। सांसदों ने हाउस चेंबर की सीमा से सटी स्पीकर की लॉबी में शुक्रवार को प्रदर्शन किया। यह वह स्थान है जहां रिपोर्टर साक्षात्कार लेते हैं। सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यहां महिला रिपोर्टरों और सांसदों को ढकी बाजू वाले कपडे पहन कर आना अनिवार्य है। परूषों के लिए जैकेट और टाई पहनना अनिवार्य है। (सेनेगल: फुटबॉल स्टेडियम में मची भगदड़ में आठ लोगों की मौत)

कांग्रेस सदस्य चिली पिन्ग्री ने ट्वीट किया, यह 2017 है और महिलाएं वोट डाल रही हैं, कार्यालय चला रहीं हैं और अपने तरीके से रह रहीं हैं। सदन के नियम बदलने का वक्त आ गया है। कैलिफोर्निया में डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद लिंडा सांचेज ने कुछ वर्षो पूर्व तक महिला शौचालय नहीं होने का जिक्र करते हुए कहा, ये नियम पुरातन काल के हैं, अगर हम परंपरा का पालन करते तो इस फ्लोर में महिला शौचालय नहीं होता। हाल ही में सीबीएस न्यूज रिपोर्ट में एक युवा महिला पत्रकार के बिना बाजू के कपड़े पहनने के कारण उसे कमरे में नहीं जाने देने की रिपोर्ट ने खूब सुर्खी बटोरी थी और साथ ही एक नई बहस को जन्म दिया था।

बुधवार को रिपब्लिकन सांसद मार्था मैकसेली ने कहा था, इससे पहले कि मैं वापस जाऊं मैं कहना चाहती हूं कि मैं यहां अपने प्रोफेशनल ड्रेस में हूं जो कि बिना बाजू की है और शूज आगे से खुले हुए हैं। इसके साथ ही स्पीकर महोदय मैं वापस जाती हूं। मैकसेली की इस टिप्पणी ने ही प्रदर्शन की शुरूआत की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement