Saturday, April 20, 2024
Advertisement

सीरियाई गृहयुद्ध का शांतिपूर्ण तरीके से हल करेंगे अमेरिका, रूस

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज रूस के अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की और दोनों नेताओं ने सीरिया में गृहयुद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए फिर से अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: November 22, 2017 9:53 IST
US, Russia to resolve Syrian civil war peacefully- India TV Hindi
US, Russia to resolve Syrian civil war peacefully

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज रूस के अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की और दोनों नेताओं ने सीरिया में गृहयुद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए फिर से अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। व्हाइट हाउस ने बताया है कि लंबी बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने आईएसआईएस और अल-कायदा सहित पश्चिम एशिया में आतंकी संगठनों और अन्य हिस्सों में तालिबान के साथ संयुक्त रूप से लड़ाई के मुद्दे पर भी चर्चा की। (ICJ में हार को ब्रिटिश मीडिया ने बताया देश के लिए 'अपमानजनक झटका')

व्हाइट हाउस के लॉन में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन के साथ हमारी अच्छी बातचीत हुई। हम सीरिया में शांति के बारे में बात कर रहे है जो बेहद महत्वपूर्ण है। हम उत्तर कोरिया के बारे में भी बात कर रहे हैं। हमने करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सीरिया में शांति लाने के लिए बहुत मजबूती से बात कर रहे हैं। हम उत्तर कोरिया और यूक्रेन के बारे में बहुत सशक्त तरीके से बात कर रहे हैं।’’ बातचीत पर व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि दोनों राष्ट्रपतियों ने सीरिया के गृहयुद्ध, मानवीय संकट की समाप्ति, विस्थापित सीरियाई लोगों की घर वापसी की अनुमति और हस्तक्षेप तथा आतंकवाद के सुरक्षित पनाहगाह से मुक्त एक एकीकृत सीरिया की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई वाली जिनेवा प्रक्रिया का समर्थन किया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement