Friday, April 19, 2024
Advertisement

अमेरिका के सैनिक और जासूस ICC के अधीन नहीं

वाशिंगटन: अमेरिका ने जोर देते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में उसके सैनिक और जासूस अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के अधीन नहीं है और उनके कार्यों में किसी भी तरह के युद्ध अपराध की जांच अनुचित

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: November 16, 2016 12:29 IST
एलिजाबेथ ट्रुडो - India TV Hindi
एलिजाबेथ ट्रुडो

वाशिंगटन: अमेरिका ने जोर देते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में उसके सैनिक और जासूस अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के अधीन नहीं है और उनके कार्यों में किसी भी तरह के युद्ध अपराध की जांच अनुचित होगी। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की मुख्य अभियोजक फताओ बेनसौदा ने कहा था कि

2003 से 2004 के बीच अमेरिकी सैनिकों और सीआईए पर अफगानिस्तान के कैदियों को प्रताडि़त के जो आरोप हैं, उसको लेकर वह पूर्ण जांच शुरू करने के बारे में सोच रही हैं। लेकिन वाशिंगटन ने हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के रोम स्टैच्यूट का अनुमोदन नहीं किया है और विदेश विभाग की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रुडू ने कल कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका अपने कर्मियों के उपर लगे अपराधों की अच्छी तरह से जांच करता है।

उन्होंने कहा, हमारे पास जांच की एक मजबूत प्रणाली और जवाबदेही है और वह उतना ही बेहतर है जितना किसी अन्य देश में होता है। प्रवक्ता ने कहा, जैसा हमने पहले भी कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका रोम स्टैच्यूट का हिस्सा नहीं है और न ही इसने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के अधिकार क्षेत्र के लिए सहमति दी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement