Saturday, April 20, 2024
Advertisement

सिख-अमेरिकन की पिटाई करने वाले 2 लोगों को 3 साल की कैद

अमेरिका की एक अदालत ने 2 लोगों को पिछले साल एक सिख-अमेरिकी को निर्मम तरीके से पीटने के लिए घृणा अपराध का दोषी ठहराया और 3 साल कैद की सजा सुनाई।

Bhasha Bhasha
Published on: May 19, 2017 17:54 IST
Photo by Sikh Coalition- India TV Hindi
Photo by Sikh Coalition

न्यूयॉर्क: अमेरिका की एक अदालत ने 2 लोगों को पिछले साल एक सिख-अमेरिकी को निर्मम तरीके से पीटने के लिए घृणा अपराध का दोषी ठहराया और 3 साल कैद की सजा सुनाई। पिछले साल हुई मारपीट की यह घटना कैलिफॉर्निया की है। चेज लिटिल और कोल्टन लेबलैंक को मारपीट और घृणा अपराध के आरोपों में दोषी पाया गया। उन्हें कैलिफॉर्निया राज्य की जेल में 3 साल कैद की सजा सुनाई गई। इन दोनों ने मान सिंह खालसा नामक व्यक्ति पर हमला बोला था।

खालसा एक सिख-अमेरिकी हैं और IT विशेषज्ञ हैं। पिछले साल सितंबर में कैलिफॉर्निया में रिचमंड बे इलाके में उनके साथ निर्मम तरीके से मारपीट की गई थी। हमलावरों ने खालसा को रास्ते में रोक लिया था। इसके बाद हमलावर अपने ट्रक से निकलकर आए और उनके चेहरे पर बार-बार वार किया। हमलावरों ने उनकी पगड़ी खोल दी और उनके बढ़ाए हुए केश चाकू से काट डाले थे। गुरुवार को अदालत में अपने बयान के दौरान हमलावरों की पहचान कर लेने वाले खालसा ने कहा, ‘इस हमले को घृणा अपराध, मेरे और मेरे पूरे समुदाय के सम्मान को पहुंचाई गई क्षति के रूप में मान्यता दिया जाना इस प्रक्रिया की दिशा में पहला कदम है।’

सिखों के अधिकारों के लिए काम करने वाले समूह सिख कोएलिशन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मैं अब भी आपको अपना भाई मानता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप मेरे और मेरे समुदाय के बारे में जानेंगे। एक दिन आप भी मुझे अपना भाई मानेंगे।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement