Thursday, April 18, 2024
Advertisement

अमेरिकी रिपोर्ट का खुलासा, पाक परमाणु हथियारों की चोरी का अत्यधिक खतरा

अमेरिका के गैर सरकारी संगठन ने चेताया है कि पाकिस्तान ने गैर सामरिक परमाणु हथियारों की तरफ रूख किया है और इसी के साथ उसके परमाणु चोरी का खतरा बढ़ गया है।

Bhasha Bhasha
Published on: March 22, 2016 12:46 IST
pak nuclear weapon- India TV Hindi
pak nuclear weapon

वाशिंगटन: अमेरिका के गैर सरकारी संगठन ने चेताया है कि पाकिस्तान ने गैर सामरिक परमाणु हथियारों की तरफ रूख किया है और इसी के साथ उसके परमाणु चोरी का खतरा बढ़ गया है। अमेरिकी थिंक टैंक हार्वर्ड केनेडी स्कूल की ओर से जारी रिपोर्ट प्रीवेंटिंग न्यूक्लीयर टेररिज्म : कंटिन्युअस इम्प्रूवमेंट ऑर डेंजरस डिक्लाइन? में यह कहा गया, कुल मिलाकर पाकिस्तान में परमाणु चोरी का खतरा बहुत बढ़ गया है।

इसके अनुसार, पाकिस्तान के परमाणु जखीरे का विस्तार हो रहा है और यह गैर-सामरिक परमाणु हथियारों की ओर रूख कर रहा है और इस चलन से खतरा बढ़ता प्रतीत हो रहा है, जबकि प्रतिकूल क्षमताएं अत्यधिक बनी हुई हैं।

दीर्घकालीन आधार पर देश के ढहने या उसपर अतिवादियों के कब्जे की आशंकाओं को खारिज नहीं किया जा सकता। बहरहाल, निकट अवधि में इस तरह की आशंका की गुंजाइश कम प्रतीत हो रही है।

अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने एक सप्ताह पहले कुछ इसी तरह की चिंता जाहिर की थी जिसके बाद हार्वर्ड केनेडी स्कूल की यह रिपोर्ट सामने आई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement