Friday, March 29, 2024
Advertisement

VIDEO: बनारस के अघोरी के साथ CNN के एंकर का यह कबूलनामा बना विवाद का विषय

वाशिंगटन: अमेरिकी न्यूज चैनल CNN के एक एंकर ने भारत आकर कुछ ऐसा किया जिससे आप सब की रूह कांप जाएगी। हाल ही में भारत के बनारस में घूमने आए CNN के एंकर ने मानव

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: March 16, 2017 16:52 IST
video- India TV Hindi
video

वाशिंगटन: अमेरिकी न्यूज चैनल CNN के एक एंकर ने भारत आकर कुछ ऐसा किया जिससे आप सब की रूह कांप जाएगी। हाल ही में भारत के बनारस में घूमने आए CNN के एंकर ने मानव खोपड़ी को खा लिया। एंकर को यह मानव खोपड़ी एक अघोरी ने खिलाई।

क्या है वीडियो में

CNN के एंकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है यह वीडियो भारत के बनारस में बनाया गया है। इस वीडियो में एंकर के साथ एक अघोरी बैठा हुआ है। रेजा का दावा है कि उस अघोरी ने उन्‍हें मानव मस्तिष्‍क का हिस्‍सा काटकर खाने को दिया।  

इरानी स्कॉलर ने बताया कि जब वह भारत में अघोरी सिक्रेट पर काम कर रहे थे तभी उन्‍हें एक अघोरी ने पके मस्तिष्‍क का हिस्‍सा खिलाया। यही नहीं 44 साल के असलान ने ये भी कहा कि उत्‍तर प्रदेश के बनारस में उनके चेहरे पर मृतकों की राख भी लगाई गई। असलाम ने यह भी बताया कि मानव खोपड़ी खाने से पहले अघोरी ने उन्हें शराब जैसा कुछ पेय पदार्थ पीने के लिए दिया था। इस वीडियो में दिख रहा है कि अघोरी असलान को कुछ खिला रहा है। वीडियो में एक जगह अघोरी उनसे कह रहा है, 'ज्‍यादा बोले तो तुम्‍हारा सिर काट दूंगा।'

वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद असलान ने लिखा था कि 'क्‍या आप जानना चाहते हैं कि मृतक की खोपड़ी का स्‍वाद कैसा होता है, ये बिल्‍कुल चारकोल जैसा होता है। इसे क्रिस्‍प बनाने के लिए पकाया जाता है।' इस वीडियों को देखने के बाद पूरी दुनिया में हिंदू इसकी निंदा कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अमेरिका में रह रहे हिंदू समुदाया ने इस वीडियो पर हैरानी जताते हुए कहा है कि ऐसा लगता है इस तरह के वीडियो दिखाकर एंकर हिंदू धर्म के प्रति लोगों के बीच गलत संदेश देने का प्रयास कर रहें हैं,यह सही बात नहीं है। अमेरिकी कांग्रेस में अकेली हिंदू सदस्‍या तुलसी गबार्ड ने ट्वीट कर इस तरह के वीडियो पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा है कि मैं यह सोचकर परेशान हूं कि सीएनएन अपनी पॉवर का प्रयोग लोगों में हिंदू धर्म की गलत धारणा बनाने के लिए कर रहा है। आगे देखें VIDEO

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement