Friday, April 19, 2024
Advertisement

अमेरिका ने कर दिया जंग का ऐलान, अब नहीं बचेंगे उनके फाइटर प्लेन: उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके देश के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 25, 2017 21:40 IST
Donald Trump and Kim Jong Un- India TV Hindi
Donald Trump and Kim Jong Un | AP Photo

न्यूयॉर्क: उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अपने देश के खिलाफ युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया है। उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री रि यॉन्ग-हो ने न्यूयॉर्क में कहा कि अब उत्तर कोरिया के पास अमेरिकी बमवर्षकों को मार गिराने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि यह अधिकार तब भी लागू होता है जब अमेरिकी बमवर्षक उत्तर कोरिया के हवाई क्षेत्र में न हों। उत्तर कोरियाई विदेशमंत्री ने न्यूयॉर्क में कहा कि दुनिया को यह 'साफतौर पर याद रहना चाहिए' कि अमेरिका ने ही पहले युद्ध की घोषणा की है।

इससे पहले अमेरिका के बमवर्षक विमानों ने उत्तर कोरिया के पास उड़ानें भरी थीं। पेंटागन की प्रवक्ता डाना व्हाइट ने कहा था कि अमेरिका ने ये उड़ाने इसलिए भरी ताकि वह उत्तर कोरिया को यह बता सके कि डोनाल्ड ट्रंप के पास खतरे से निपटने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। डाना ने कहा, 'अमेरिकी बॉमर और लड़ाकू विमानों ने 21वीं सदी में पहली बार उत्तर कोरिया की सुमद्री सीमा के ऊपर से उड़ान भरी। हमने यह कार्रवाई यह बताने के लिए की है कि हम उत्तर कोरिया के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं।' 

पेंटागन ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण को दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया और कहा कि हम अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, और किसी भी स्थिति में पीछे नहीं हटेंगे। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में यह भी कहा था कि अगर उत्तर कोरिया ने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को खतरा पहुंचाया तो अमेरिका उत्तर कोरिया को नष्ट कर देगा। हाल ही में उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेताते हुए कहा था कि सैन्य ताकत के लिहाज से उनका देश अमेरिका के लगभग बराबर पहुंच गया है। किम ने कहा कि अब अमेरिका उत्तर कोरिया को आंख दिखाने की कोशिश हरगिज न करे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement