Friday, April 19, 2024
Advertisement

अमेरिका: हिजाब पहनने पर मुस्लिम लड़की को स्कूल बस से उतारा

अमेरिका में 15 साल की एक मुस्लिम लड़की ने दावा किया है कि उसे उसके हिजाब के कारण एक ड्राइवर द्वारा एक स्कूल बस से दो बार उतारा गया। लड़की के परिवार ने स्कूल वालों से माफी की मांग की है।

Bhasha Bhasha
Published on: January 15, 2017 19:26 IST
Representative Image- India TV Hindi
Representative Image

लॉस एंजिलिस: अमेरिका में 15 साल की एक मुस्लिम लड़की ने दावा किया है कि उसे उसके हिजाब के कारण एक ड्राइवर द्वारा एक स्कूल बस से दो बार उतारा गया। लड़की के परिवार ने स्कूल वालों से माफी की मांग की है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

परिवार के वकील रानडाल स्पेंसर ने कहा कि उटा के प्रोवो सिटी में टिम्पव्यू हाई स्कूल में पढ़ने वाली लड़की जान्ना बाकिर से बस ड्राइवर ने बस के इंटरकॉम सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए कहा कि बस से उतर जाओ, तुम यहां की नहीं हो। सूत्रों के मुताबिक इस पर बाकिर ने कहा, ‘यह हिजाब इसका हिस्सा है कि मैं कौन हूं और कहां से आती हूं और यह मेरे धर्म का हिस्सा है। हर दिन मैं अपने कपड़ों के साथ अपने हिजाब का मिलान करती हूं।’ 

उन्होंने पिछले महीने हुई इस घटना के बारे में कहा कि ड्राइवर ने कहा, ‘हे, तुम नीली चीज पहने हुए लड़की, तुम इस बस पर मत चढ़ो और मैंने कभी तुम्हें बस पर बैठते हुए नहीं देखा। उन्होंने कहा कि उन्हें शर्मिंदा महसूस हुआ और वह बस से उतरकर रोने लगी। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत शर्मिंदा हुई कि किस तरह हर कोई मुझे घूर रहा था।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement