Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

इवांका ट्रंप ने कहा, मेरे पिता चुनाव के नतीजों को जरूर स्वीकार करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उनके पिता 'सही काम करेंगे', फिर चाहे वह चुनाव जीतें या नहीं।

IANS IANS
Updated on: October 20, 2016 19:49 IST
Ivanka Trump and Donald Trump | AP File Photo- India TV Hindi
Ivanka Trump and Donald Trump | AP File Photo

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उनके पिता 'सही काम करेंगे', फिर चाहे वह चुनाव जीतें या नहीं। वह 8 नवंबर के चुनाव के नतीजों को स्वीकार करेंगे। इवांका ने कहा कि यदि उनके पिता चुनाव में हिलेरी क्लिंटन से हार जाते हैं तो वह हिलेरी की जीत को स्वीकार करेंगे। 

देश-विदेश की अन्य बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

​यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने हारने पर नतीजा मानने से किया इंकार

इवांका ने कहा, ‘देखिए, मेरे पिता चुनाव जीतने के लिए मैदान में हैं। मैं वैकल्पिक नतीजों के बारे में बात करने की इच्छुक नहीं हूं। मुझे लगता है कि मेरे पिता सही कदम ही उठाएंगे। वह इसी तरह के इंसान हैं।’ ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि चुनाव में उन्हें हराने के लिए धांधली की जा रही है। हालांकि उनके इस रुख को खुद उनकी चुनाव प्रचार टीम ने इसका खंडन किया जिसमें अभियान निदेशक केलयान कॉन्वे शामिल हैं।

Ivanka Trump and Donald Trump | AP File Photo

Ivanka Trump and Donald Trump | AP File Photo

पिता डॉनल्ड ट्रंप के साथ इवांका ट्रंप। (AP File Photo)

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि चुनाव को उनके पिता के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके जवाब में इवांका ने कहा, ‘मैं आपको बता दूं कि मीडिया काफी शातिर है।’ उन्होंने कहा कि मीडिया पक्षपाती है और इस संदर्भ में चुनाव में धांधली हो रही है। खबरों के मुताबिक इवांका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मीडिया के परिप्रेक्ष्य में मेरे पिता का एक इंसान व व्यवसायी के रूप में सटीक चित्रण करना तथा उनकी उपलब्धियों को बताना बहुत मुश्किल होगा।’

Ivanka Trump and Donald Trump | AP File Photo

Ivanka Trump and Donald Trump | AP File Photo

पिता डॉनल्ड ट्रंप के साथ गुफ्तगू करतीं इवांका ट्रंप। (AP File Photo)

वह आगे कहती हैं, ‘हमने कई मुख्यधारा के प्रकाशनों से बात करना और संपर्क साधना बंद कर दिया, क्योंकि वे सुनना नहीं चाहते थे। मैं लगभग सालभर पहले इन प्रकाशनों के संवाददाताओं से बात करना चाहती थी और उनसे कहना चाहती थी कि कम से कम हमारा पक्ष भी तो सुनें, लेकिन वह सब निरर्थक साबित हुआ।’ इवांका कहती हैं, ‘चाहे वह जीतें या हारें, मुझे लगता है कि वह इन नतीजों को स्वीकार करेंगे।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement