Friday, March 29, 2024
Advertisement

मडोना ने 'व्हाइट हाउस उड़ाने' के अपने बयान पर दी सफाई

न्यूयॉर्क: पॉप जगत की मलिका मडोना ने महिलाओं रैली में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में दिये गये अपने उग्र भाषण का यह कहते हुये बचाव किया है कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: January 23, 2017 9:20 IST
Madonna- India TV Hindi
Madonna

न्यूयॉर्क: पॉप जगत की मलिका मडोना ने महिलाओं रैली में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में दिये गये अपने उग्र भाषण का यह कहते हुये बचाव किया है कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया। 

गायिका ने वाशिंगटन डीसी में शनिवार को हुई रैली में कहा था कि उन्हें चुनावों के बाद कई बार बहुत गुस्सा आया था। 

बताया जाता है कि सिक्रेट सर्विस ने कहा है कि वह मैडोना के इस दावे की जांच करेगी उन्होंने 'व्हाइट हाउस उड़ाने' के बारे में सोचा था।

मडोना ने इंस्टाग्राम पर कल एक बयान में कहा वह कि वह यह कहने की कोशिश कर रही थीं कि चुनाव में ट्रंप की जीत पर दो तरह से प्रतिक्रिया दी जा सकती थी: उम्मीद के साथ या नाराजगी के साथ। 

उन्होंने लिखा कि वह हिंसा को बढ़ावा नहीं देतीं और लोगों को उनका भाषण सुनना चाहिए। उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement