Friday, April 26, 2024
Advertisement

भारत में जन्मे 4 सीईओ फाच्र्युन की बिजनेस पर्सन ऑफ दि ईयर सूची में शामिल

न्यूयार्क: माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और मास्टरकार्ड के अजय बंगा सहित भारत में जन्में चार सीईओ को फाच्र्युन की बिजनेस पर्सन ऑफ दि ईयर सूची में स्थान मिला है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इस

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: November 30, 2016 16:27 IST
four indian ceo selected in the list of fortune business...- India TV Hindi
four indian ceo selected in the list of fortune business person of the year

न्यूयार्क: माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और मास्टरकार्ड के अजय बंगा सहित भारत में जन्में चार सीईओ को फाच्र्युन की बिजनेस पर्सन ऑफ दि ईयर सूची में स्थान मिला है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इस सूची में सबसे शीर्ष पर हैं। फाच्र्युन पत्रिका की वर्ष के उद्यमियों की इस सूची में सत्या नडेला को पांचवां स्थान मिला है। नडेला के अलावा वाटर हीटर के निर्माता मिलवॉकी स्थित ए.ओ. स्मिथ अजिता राजेन्द्र 34वें स्थान पर, एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पूरी 36वें और बंगा 40वें स्थान पर हैं।

पत्रिका में दुनिया की जानी मानी 50 कंपनियों के प्रमुखों की इस सूची में जुकरबर्ग पहले स्थान पर रहे हैं। फाच्र्युन ने कहा है कि वर्ष 2016 के दौरान उल्लेखनीय काम करने वाले इन इन स्टार उद्यमियों की काम करने की शैली उनकी सोच काफी अलग अलग रही है लेकिन एक बात सामान्य रही है और वह है कि संकट के समय उन्होंने अपने अपने क्षेत्र में बेहतर काम किया। फाच्र्युन ने कहा है कि 2014 में नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट की कमान संभाली है, तब से कंपनी की स्थिति में तेजी से सुधार देखा जा रहा है। पत्रिका ने माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मेर के हवाले से कहा है कि नडेला इस प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी के लिये ग्रेट लीडर हैं।

अमेरिका की इस पत्रिका के अनुसार राजेन्द्र ने मेकर ऑफ वाटर हीटर्स के सीईओ के तौर पर चार साल का कार्यकाल काफी सक्रिय रहा है, मुनाफा दोगुना हुआ और उसका शेयर मूल्य तीन गुणा बढ़ा है। पुरी के नेतृत्व में एचडीएफसी बैंक पिछले दो दशक में चार करोड़ डालर से बढ़ता हुआ आज भारत का 5.6 अरब डालर कारोबार करने वाला बड़ा बैंक है। पत्रिका के 50 व्यावसायियों की सूची में आमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, दूसरे, अल्फाबेट सीईओ लैरी पेज, चौथे, अलीबाबा के कार्यकारी चेयरमैन जैक मा, दसवें, एप्पल सीईओ टिम कुक, 11वें, उबर सीईओ ट्राविस कालानिक 15वें और स्टारबक्स सीईओ हॉवर्ड शुल्ज 29वें स्थान पर रहा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement