Friday, April 19, 2024
Advertisement

ओबामा पर ट्रंप के संगीन आरोप, 'दस्तावेजों को लीक करने में ओबामा का हाथ'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में चुनाव से पहले ई-मेल व दस्तावेजों की लीक में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा का हाथ बताया है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि टाउन हॉल में रिपब्लिकंस को जो फजीहत झेलनी पड़ी है, उसके पीछे भी ओबामा ही थे।

IANS IANS
Published on: February 28, 2017 19:44 IST
Donald trump- India TV Hindi
Image Source : PTI Donald trump

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में चुनाव से पहले ई-मेल व दस्तावेजों की लीक में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा का हाथ बताया है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि टाउन हॉल में रिपब्लिकंस को जो फजीहत झेलनी पड़ी है, उसके पीछे भी ओबामा ही थे। फॉक्स न्यूज पर 'फॉक्स एंड फ्रेंड' नामक साक्षात्कार में ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह मानते हैं कि इस महीने रिपब्लिकंस के खिलाफ देशभर में टाउन हॉल विरोध प्रदर्शन हुए, उसके लिए बराक ओबामा जिम्मेदार हैं।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

ट्रंप से सवाल किया गया, "पता चला है कि देश भर में आपके खिलाफ रिपब्लिकंस को जो विरोध झेलना पड़ रहा है, उसके पीछे उनके (ओबामा) संगठन का हाथ है। क्या आप मानते हैं कि इसके पीछे राष्ट्रपति ओबामा हैं और अगर सच में वह हैं, तो क्या यह तथाकथित अघोषित राष्ट्रपति संहिता का उल्लंघन है?"

ट्रंप ने साक्षात्कार में कहा, "नहीं, मुझे लगता है कि इसके पीछे वही हैं। मुझे यह भी लगता है कि यह राजनीति है, जिस तरह यह चल रही है।" ट्रंप के साक्षात्कार के इस क्लिप को सोमवार रात जारी किया गया। इसके बाद ट्रंप ने लीक पर चर्चा की, जिसके कारण उनके प्रथम महीने का कामकाज बाधित हुआ।

ट्रंप ने साक्षात्कार के प्रीव्यू के एक अन्य क्लिप में कहा, "आपको कभी पता नहीं चल पाया कि इन सबके पीछे वास्तव में चल क्या रहा है। आपको पता है, या तो आप शायद सच हो सकते हैं या आपके सही होने की संभावना है, लेकिन आपको कभी पता नहीं चल पाया।"

उन्होंने कहा, "नहीं, मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ओबामा इन सबके पीछे हैं, क्योंकि उनके लोग निश्चित तौर पर इसमें शामिल हैं। और कुछ लीक उस समूह द्वारा किया गया, जो सचमुच में गंभीर है, क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वे बेहद खतरनाक हैं। लेकिन मैं यह भी समझता हूं कि यह राजनीति है और शायद यह जारी रहेगी।" ट्रंप ने हालांकि अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया।

इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा था कि मेक्सिको तथा ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के साथ उनकी बातचीत की रपट ओबामा के लोगों के कारण लीक हुई। लीक कांड को लेकर ट्रंप की सरकार को काफी फजीहतें झेलनी पड़ी हैं और लीक करने वालों तथा मीडिया के खिलाफ वह लगातार हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि लीक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement