Saturday, April 20, 2024
Advertisement

अमेरिका में 11 यहूदी केंद्रों को मिली बम हमले की धमकी

वाशिंगटन: अमेरिका में हाल में करीब एक दर्जन यहूदी सामुदायिक केंद्रों को बम हमले की धमकी दी गई जिसके बाद इन केंद्रों को खाली कराना पड़ा। एक महीने पहले डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: February 21, 2017 13:23 IST
bomb threats target 11 jewish community centers around the...- India TV Hindi
bomb threats target 11 jewish community centers around the us

वाशिंगटन: अमेरिका में हाल में करीब एक दर्जन यहूदी सामुदायिक केंद्रों को बम हमले की धमकी दी गई जिसके बाद इन केंद्रों को खाली कराना पड़ा। एक महीने पहले डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है।

उत्तरी अमेरिका के जेसीसी एसोसिएशन के अनुसार हाल में 11 यहूदी केंद्रों को फोन पर धमकी दी गई जिसके साथ ही इस तरह की कुल 69 घटनाएं सामने आई है। अमेरिका के 27 राज्यों में 54 यहूदी समुदाय केंद्रों और कनाडाई प्रांत में एक यहूदी सामुदायिक केंद्र को धमकी दी जा चुकी है।

ऐसोसिएशन ने बताया कि कल और इससे पहले 9, 18 और 31 जनवरी को दी गई बम हमले की धमकियां फर्जी निकली और लक्षित सामुदायिक केंद्रो में सामान्य कामकाज जारी रहा। FBI और न्याय विभाग के नागरिक अधिकार डिवीजन को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। इस बीच, स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि मिसूरी के सेंट लुइस स्थित यहूदी कब्रिस्तान में 100 से अधिक कब्रों के पत्थर क्षतिग्रस्त किये गये हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement