Friday, April 26, 2024
Advertisement

बराक ओबामा को स्पोटिफाई ने दिया जॉब ऑफर

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का कार्यकाल आगामी दो सप्ताह में समाप्त हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसके बाद वह बेरोजगार हो सकते हैं, क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग सेवा प्रदाता

IANS IANS
Updated on: January 10, 2017 19:43 IST
barack obama- India TV Hindi
barack obama

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का कार्यकाल आगामी दो सप्ताह में समाप्त हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसके बाद वह बेरोजगार हो सकते हैं, क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग सेवा प्रदाता कंपनी स्पोटिफाई ने उन्हें एक 'नौकरी का प्रस्ताव' दिया है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

सीएनबीसी की मंगलवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "स्पोटिफाई ने 'प्रेसिडेंट ऑफ प्लेलिस्ट्स' पद की रिक्ति को लेकर एक विज्ञापन निकालते हुए कहा है कि उसे इस पद के लिए एक ऐसे शख्स की तलाश है, जिसे अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रूप में 8 साल का अनुभव हो।"

इस रिक्ति को लेकर स्पोटिफाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डैनियल एक ने सोमवार को ट्वीट किया। कंपनी ने कहा कि इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार को शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होना चाहिए, जिसे ओबामा ने 2009 में जीता था। कंपनी ने आगे कहा कि मशहूर कलाकारों के बारे में जानकारी रखना उम्मीदवार के लिए फायदेमंद होगा।

उम्मीदवार में एक और विशेषता होनी चाहिए कि वह संवाददाता सम्मेलन के दौरान वह प्लेलिस्ट्स के बारे में बेहद जोश में बात करे। पोस्ट के मुताबिक, "इस बात को स्पष्ट कर दिया जाए कि आपको बेहतरीन वक्ताओं में से एक होना चाहिए।"

ओबामा ने हाल में कहा था कि वह स्पोटिफाई से खुद को नौकरी की पेशकश आने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद स्पोटिफाई ने चुटकी लेते हुए यह पोस्ट किया। ओबामा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, "मैं स्पोटिफाई में अपनी नौकरी का इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि आप सबको मेरी प्लेलिस्ट पसंद है।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement