Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

उत्तर कोरिया को एशिया फोरम से निलंबित करना चाहता है अमेरिका

मनीला: अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि वाशिंगटन इस बारे में वार्ता करना चाहेगा कि उत्तर कोरिया को एशिया के सबसे बड़े सुरक्षा मंच से कैसे निलंबित किया जा सकता है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: August 03, 2017 10:26 IST
America wants to suspend North Korea from the Asia forum- India TV Hindi
America wants to suspend North Korea from the Asia forum

मनीला: अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि वाशिंगटन इस बारे में वार्ता करना चाहेगा कि उत्तर कोरिया को एशिया के सबसे बड़े सुरक्षा मंच से कैसे निलंबित किया जा सकता है। अमेरिका उत्तर कोरिया को कूटनीतिक तौर पर अलग थलग करने और उसे उसका परमाणु हथियार कार्यक्रम त्यागने तथा मिसाइल परीक्षण बंद करने की खातिर बाध्य करने के लिए अपने व्यापक प्रयासों के तहत यह कदम उठाना चाहता है। (क्रिस्टोफर रे ने ली FBI निदेशक के तौर पर शपथ)

पूर्वी एशिया और प्रशांत मामलों की कार्यकारी सहायक मंत्री सुजैन थॉर्नटन ने कल वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा कि उत्तर कोरिया की कार्वाइयों ने आसियान क्षेत्रीय मंच के, संघर्ष रोकने संबंधी लक्ष्यों का उल्लंघन किया है। आसियान क्षेत्रीय मंच में अमेरिका तथा उत्तर कोरिया सहित 25 अन्य देश शामिल हैं।

फिलिपीन के दो अधिकारियों ने एपी को बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने फिलिपीन के अधिकारियों से उत्तर कोरिया को आसियान क्षेत्रीय मंच से निलंबित करने की संभावनाओं पर चर्चा की। फिलिपीन के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उत्तर कोरिया को आसियान क्षेत्रीय मंच में बनाए रखना बेहतर हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि आसियान क्षेत्रीय मंच में इसे उकसावे की कार्वाइयों पर रोक लगाने के लिए वार्ता के माध्यम से समझाया जा सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement