Thursday, April 25, 2024
Advertisement

रूस ने कहा, हवाई हमलों में बगदादी के मारे जाने की संभावना

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "आईएस के ठिकाने पर रात भर हवाई हमले किए गए। यहां आईएस समूह के नेता 'दक्षिणी गलियारे' के जरिए रक्का से आतंकवादियों को बाहर निकालने के मार्गों पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे थे।"

IANS IANS
Updated on: June 16, 2017 17:52 IST
baghdadi- India TV Hindi
baghdadi

नई दिल्ली: रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह इस आशय की रिपोर्टो के बारे में ठीक-ठीक जानकारी हासिल करने में लगा है जिनमें कहा गया है कि रूसी सुरक्षा बलों ने सीरिया के रक्का में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नेता अबू बकर अल-बगदादी को मार गिराया है। समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि 28 मई को रूसी हवाई हमले में 330 आतंकवादी भी मारे गए थे। हो सकता है कि इनमें बगदादी भी शामिल हो।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "आईएस के ठिकाने पर रात भर हवाई हमले किए गए। यहां आईएस समूह के नेता 'दक्षिणी गलियारे' के जरिए रक्का से आतंकवादियों को बाहर निकालने के मार्गों पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे थे।"

बयान में कहा गया है कि ड्रोन फुटेज से आईएस परिषद की बैठक की जगह की पुष्टि के बाद यह हवाई हमला किया गया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement