Friday, April 19, 2024
Advertisement

पोप फ्रांसिस द्वारा घोषित 35 नए संतों में मेक्सिको के 3 बाल शहीद भी

पोप फ्रांसिस ने रविवार को वैटिकन में संत घोषित करने के लिए आयोजित एक प्रार्थना सभा में 35 नए संत घोषित किए...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 15, 2017 20:21 IST
Pope Francis | AP Photo- India TV Hindi
Pope Francis | AP Photo

वैटिकन: पोप फ्रांसिस ने रविवार को वैटिकन में संत घोषित करने के लिए आयोजित एक प्रार्थना सभा में 35 नए संत घोषित किए। जिन लोगों को संत घोषित किया गया, उनमें टलैक्सकाला मेक्सिको के 3 बाल शहीद शामिल हैं। ये तीनों की हत्या 1527-1529 के बीच रोमन कैथोलिज्म अपनाने के लिए की गई थी। इसके अलावा इसमें ब्राजील के 30 लोग भी शामिल हैं, जिन्हें नटाल के शहीद के रूप में जाना जाता है। इन सभी को डच कैलविनिस्टो ने 1645 में मार डाला था।

पोप फ्रांसिस ने रविवार की प्रार्थना सभा में दो अन्य लोगों को भी संत घोषित किया। इनमें स्पेन के एक पुजारी फॉस्टिनो मिगुएज (1831-1925) और इटली के पुजारी एंजेलो डी अक्री (1669-1739) शामिल हैं। मिगुएज डॉटर्स ऑफ द डिवाइन शेफर्डेस के संस्थापक थे।

संत घोषित करने के इस समारोह की शुरुआत कॉजेज ऑफ सैंट्स, कार्डिनल एंजेलो अमाटो के लिए प्रीफेक्ट ऑफ द कांग्रीगेशन के साथ पोप फ्रांसिस को संत घोषित करने का अनुरोध प्रस्तुत करने के साथ शुरू हुआ। उसके बाद संत घोषित किए जाने वाले प्रत्येक शख्स की एक जीवनी पढ़ी गई। पोप ने उसके बाद 35 संतों की घोषणा की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement