Friday, April 26, 2024
Advertisement

फ्रांस की इरिस मितेनेयर ने जीता मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब

मनीला: फिलीपीन में आयोजित मिस यूनिवर्स की वार्षिक प्रतियोगिता का ताज इस साल फ्रांस की, दंत चिकित्सा की 23 वर्षीय छात्रा के सिर रखा गया है। उत्तरी फ्रांस के छोटे से शहर लील की इरिस

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: January 30, 2017 10:26 IST
miss universe- India TV Hindi
miss universe

मनीला: फिलीपीन में आयोजित मिस यूनिवर्स की वार्षिक प्रतियोगिता का ताज इस साल फ्रांस की, दंत चिकित्सा की 23 वर्षीय छात्रा के सिर रखा गया है। उत्तरी फ्रांस के छोटे से शहर लील की इरिस मितेनेयर ने प्रतियोगिता के प्रस्तोता स्टीव हर्वे के अंतिम सवाल के जवाब में आज कहा कि अगर वह अंतिम तीन प्रतिभागियों में भी शामिल होंगी तो वह खुद को सम्मानित महसूस करेगी। लेकिन जब प्रतियोगित के परिणाम की घोषणा हुई और वह 86 प्रतिभागियों के बीच विजेता घोषित की गईं तो वह स्वयं आश्चर्यचकित रह गईं।

इस प्रतियोगिता में मिस हैती (25 वर्षीय) राकेल पेलिसीयर फस्र्ट रनरअप रहीं। पेलिसीयर उन लोगों में से हैं जो साल 2010 में हैती में आए भयानक भूकंप में जीवित बच गए थे। भूकंप से उनका गृहनगर पूरी तरह से तबाह हो गया था। स्पर्धा में 23 वर्षीय मिस कोलंबिया एंड्रिया तोवर दूसरी रनरअप रहीं।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement