Friday, April 26, 2024
Advertisement

इटली: ऐक्सिडेंट के बाद बस में आग लगने 16 लोगों की मौत

उत्तरी इटली में किशोरों को लेकर जा रही हंगरी की एक बस के एक खंभे से टकराने और फिर इसमें आग लग जाने से 16 लोगों की मौत हो गई।

Bhasha Bhasha
Published on: January 21, 2017 14:49 IST
Italy Bus Accident | AP Photo- India TV Hindi
Italy Bus Accident | AP Photo

रोम: उत्तरी इटली में किशोरों को लेकर जा रही हंगरी की एक बस के एक खंभे से टकराने और फिर इसमें आग लग जाने से 16 लोगों की मौत हो गई। बचावकर्मियों के अनुसार, शुक्रवार की रात वेरोना में हुई इस घटना में बस एक खंभे से टकरा गई और उसमें आग लग गई।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बचावकर्मियों ने बताया कि करीब 36 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में फ्रांसीसी बस चालक और उसका परिवार भी शामिल हो सकता है। दमकल कर्मियों ने बताया कि बस में 50 यात्री सवार थे। इनमें से ज्यादातर हंगरी के थे और इनकी आयु 16 से 18 वर्ष के बीच थी।

खबर के मुताबिक, बस फ्रांस की यात्रा से वापस लौट रही थी। पुलिस बस के मलबे का परीक्षण करने के लिए अभियोजकों की मंजूरी का इंतजार कर रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement