Thursday, April 25, 2024
Advertisement

फ्रांस: 105 साल के बुजुर्ग ने किया कुछ ऐसा की बड़े-बड़े भी ना कर सके

पेरिस: किसी से सच ही कहा है कि हुनर दिखाने की कोई उम्र नहीं होती है और ना ही उम्र की बेडियां आपके हुनर को जकड़ सकती हैं। जी हां आज हम आपको एक ऐसे

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: January 05, 2017 11:53 IST
105 year old man sets record by cycling more than 14 miles...- India TV Hindi
105 year old man sets record by cycling more than 14 miles in an hour

पेरिस: किसी से सच ही कहा है कि हुनर दिखाने की कोई उम्र नहीं होती है और ना ही उम्र की बेडियां आपके हुनर को जकड़ सकती हैं। जी हां आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके कारनामे के बारे में सुनते ही आप भी हर उस काम को करने लगेंगे जिसे आपने अपनी बढ़ती उम्र का बहाना बनाकर छोड़ दिया है। इस व्यक्ति ने जो किया है उसे देखकर आप भी कहेंगे की उम्र ना तो आपके टैलेंट को रोक सकती है और ना ही आपके मनोबल को कम कर सकती है।

आज हम बात कर रहे हैं फ्रांस के रॉबर्ट मार्चंड के बारे में जिनकी उम्र 105 साल है। रॉबर्ट मार्चंड ने बुधवार को साइकिलिंग रेस में 22.538 किलोमीटर की दूरी 1 घंटे में खत्म कर इतिहार रचा। लेकिन इस बार वह अपने द्वारा पहले  बनाए हुए रिकॉर्ड से थोड़ा पीछे रह गए। साल 2014 में उन्होंने एक घंटे में 26.927 किलोमीटर की दूरी तय की थी। रॉबर्ट ने रेस के बाद कहा, 'मैंने लोगों की इस सूचना पर ध्यान नहीं दिया कि सिर्फ दस मिनट ही बचे हैं। यदि मैं इस पर ध्यान देता तो और तेज साइकिल चलाता। मैं इससे बेहतर कर सकता था।'

रॉबर्ट मार्चंड का जन्म उत्तरी फ्रांस में 1911 में हुआ था। 14 साल की उम्र से ही रॉबर्ट ने बाइक चलाना शुरू कर दिया था। वह साइकिलिंग भी करते थे लेकिन 67 साल की उम्र में उन्होंने इसे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि रॉबर्ट 2012 में चार घंटे 17 मिनट 27 सेकेंड में 100 किमी की दूरी तय करने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement