Saturday, April 20, 2024
Advertisement

मलेशियाई विमान अचानक भारत में क्यों उतरा

कुआलालंपुर: एम्सटरडम से कुआलालंपुर की ओर जा रहे एक मलेशियाई विमान को शौचालयों में खराबी आ जाने के कारण आपात स्थिति में गुरुवार को दक्षिण भारत के चेन्नई में उतारा गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ को भेजे गए

IANS IANS
Updated on: September 03, 2015 21:32 IST
मलेशियाई विमान अचानक...- India TV Hindi
मलेशियाई विमान अचानक भारत में क्यों उतरा

कुआलालंपुर: एम्सटरडम से कुआलालंपुर की ओर जा रहे एक मलेशियाई विमान को शौचालयों में खराबी आ जाने के कारण आपात स्थिति में गुरुवार को दक्षिण भारत के चेन्नई में उतारा गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ को भेजे गए एक जवाबी ई-मेल में एयरलाइन ने कहा, आपात लैंडिंग के बाद विमान गुरुवार सुबह 4.08 बजे चेन्नई से रवाना हुई और सुबह 10.47 पर कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा।

मलेशिया की सरकारी समाचार एजेंसी बर्नामा ने एक यात्री के हवाले से बताया कि विमान जब रवाना हुआ, तब उन्हें यह सूचना दी गई थी कि सभी छह शौचालय सही हैं, लेकिन बाद में उनमें से तीन खराब हो गए। कुछ घंटों बाद ये शौचालय इस्तेमाल के लायक नहीं थे।

यात्रा पूरी होने में कई घंटे बाकी रहने के कारण पायलट ने विमान को अचानक भारत में उतारने का निर्णय लिया।

गौरतलब है कि जुलाई, 2014 में यूक्रेन में हुई दुर्घटना में सभी 298 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत के बाद विमान एमएच17 को सेवा से मुक्त कर दिया गया है। इसके बाद से मलेशियाई राष्ट्रीय संवाहक, एम्सटरडम से कुआलालंपुर मार्ग के लिए नए विमान एमएच19 को सेवा में शामिल किया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement