Saturday, April 20, 2024
Advertisement

उत्तर कोरिया को सबक सिखाने के लिए ट्रंप संकल्पित: दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उत्तर कोरिया के प्रति रूख प्योंगयांग के साथ कड़ाई से निपटने के अमेरिका के संकल्प को जाहिर करता है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: September 20, 2017 9:55 IST
Trump intended to teach North Korea a lesson said south...- India TV Hindi
Trump intended to teach North Korea a lesson said south korea

सोल: दक्षिण कोरिया ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उत्तर कोरिया के प्रति रूख प्योंगयांग के साथ कड़ाई से निपटने के अमेरिका के संकल्प को जाहिर करता है। ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कल अपने भाषण में कहा कि अमेरिका को अगर खुद की या अपने सहयोगी देशों की रक्षा करनी पड़ी तो वह उत्तर कोरिया का पूरी तरह विनाश कर देगा। (सुषमा स्वाराज ने 8 देशों के समकक्षों के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा)

पूर्व में वह उत्तर कोरिया को करारी प्रतिक्रिया देने की धमकी दे चुके हैं। उत्तर कोरिया ने कई हथियार परीक्षण कर इस धमकी का जवाब दिया था। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने योनहाप समाचार एजेंसी से कहा कि ट्रंप की टिप्पणियां उस मूल रूख का दोहराव हैं कि उत्तर कोरिया से निपटने के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा।

अन्य अधिकारी पार्क सू-यून ने योनहाप से कहा कि ट्रंप ने अपने भाषण में उत्तर कोरिया पर जितना समय दिया, उससे पता चलता है कि अमेरिका इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से लेता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement