Friday, March 29, 2024
Advertisement

चीन के लिए अपनी वीजा नीतियों में बदलाव करेगा पाक

पाकिस्तान में व्यापार वीजा पर आए चीन के दो पादरियों की हत्या के बाद पाक ने कहा है कि वह चीन के नागरिकों के लिए वर्तमान की उदार नीति में कमियों को दूर करने के लिए अपनी वीजा नीति की समीक्षा करेगा।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 22, 2017 17:06 IST
pakistan will change its visa policies for china- India TV Hindi
pakistan will change its visa policies for china

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में व्यापार वीजा पर आए चीन के दो पादरियों की हत्या के बाद पाक ने कहा है कि वह चीन के नागरिकों के लिए वर्तमान की उदार नीति में कमियों को दूर करने के लिए अपनी वीजा नीति की समीक्षा करेगा। गृह मंत्रालय ने कल एक बयान जारी करके बताया कि चीन के नागरिकों के लिए व्यापार और कार्य वीजा देने की स्थितियों और जरूरतों की समीक्षा की जाएगी। गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान को बताया गया था कि जिन चीनी नागरिकों की हत्या की गई है वे पादरी थे और उस दल का हिस्सा थे जो व्यापार वीजा पर पाकिस्तान आए थे। इसके बाद यह निर्णय लिया गया है। (अफगानिस्तान: बैंक में हुए विस्फोट और गोलीबारी में 20 की मौत, 50 अन्य घायल)

चीन के नागरिकों ली जिंग यांग (24) और मेंग ली सी (26) का बलूचिस्तान प्रांत के एटा में 24 मई को अज्ञात लोगों ने अपहरण कर हत्या कर दी थी। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है। गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया, यह निर्णय वीजा प्रक्रिया में पारदर्शतिा सुनिश्चित करने के साथ ही दोनों देशों के बीच जो वीजा अनुकूल माहौल है उसके दुरूपयोग को रोकने के लिए किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार चीन के जिन नागरिकों की हत्या की गई है वे व्यापार वीजा का दुरूपयोग कर रहे थे। खान ने कहा कि चीन पाकिस्तान आर्थकि गलियारे से जुडे़ कामगारों के बारे में सूचनाओं को साझा करने के साथ ही देश में आने वाले अन्य चीनी नागरिकों के बारे में जानकारी देने वाले एक व्यापक तंत्र को लागू किया जाना चाहिए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement