Thursday, May 02, 2024
Advertisement

पाकिस्तानी कोर्ट ने हिंदू लड़की को मुस्लिम पति के साथ रहने की इजाजत दी

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की एक शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को एक हिंदू किशोरी को अपने मुस्लिम पति के साथ रहने की इजाजत दी।

Bhasha Bhasha
Published on: June 23, 2017 23:08 IST
Representational Image | AP Photo- India TV Hindi
Representational Image | AP Photo

कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत की एक शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को एक हिंदू किशोरी को अपने मुस्लिम पति के साथ रहने की इजाजत दी। दरअसल, कुछ ही दिन पहले उसके परिवार के लोगों ने आरोप लगाया था कि उसे अगवा किया गया, उसका जबरन धर्मांतरण किया गया और उसकी शादी करवाई गई।

सिंध हाई कोर्ट की हैदराबाद सर्कटि के एक न्यायाधीश की एक पीठ ने गुलनाज शाह को अपने पति के साथ रहने की इजाजत दी। गुलनाज का पहले का नाम रविता मेघवार है। लड़की के परिवार के साथ हिंदू समुदाय ने पुलिस के पास यह शिकायत दर्ज कराई थी कि रविता (16) को अगवा कर लिया और उसका जबरन धर्मांतरण कराया गया। एक पाकिस्तानी अखबार की खबर के मुताबिक, गुलनाज को एक दिन पहले दारूल अमन आश्रय गृह में भेजा गया था।

लड़की के परिवार वालों की ओर से रखे गए वकील ने दलील दी कि उनकी बेटी अपने पति के दबाव में है। लेकिन, खबर के मुताबिक, गुलनाज ने गुरुवार को न्यायाधीश से कहा था कि उसने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement