Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पाकिस्तान: चीन ने कहा, अपराधों में शामिल हमारे नागरिकों पर केस चलाओ, लेकिन...

पाकिस्तान में चीनी नागरिकों के आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की खबरों के बीच पंजाब के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 12, 2017 20:18 IST
Representational Image | AP- India TV Hindi
Representational Image | AP

इस्लामाबाद: पाकिस्तान  में चीनी नागरिकों के आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की खबरों के बीच पंजाब के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, उस पर अदालती सुनवाई होगी। मीडिया में मंगलवार को इस आशय की खबर आई। डॉन की खबर है कि पंजाब के संयुक्त कार्यबल की बैठक में इस मामले पर चर्चा हुई और एक सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त सचिव और चीन के उप महावाणिज्यदूत ने की।

पाकिस्तान में विकास परियोजनाओं और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तहत संयुक्त उपक्रम के चलते हाल के वर्षों में चीनी नागरिकों की तेजी से वृद्धि हुई है। हालांकि कुछ चीनी लड़ाई-झगड़े और धोखाधड़ी जैसी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। बैठक में यह तय किया गया कि पाकिस्तान में चीनी नागरिकों द्वारा किए गए अपराधों का ब्योरा गृह विभाग के माध्यम से लाहौर में चीनी महावाणिज्य दूत को दिया जाए। चीनी वाणिज्य दूतावास ने चीनी नागरिकों के आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने पर चिंता प्रकट की है।

खबर के अनुसार चीन ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल उसके नागरिकों के खिलाफ यदि कानूनी कार्रवाई की जाती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है बशर्ते यह गुण-दोष पर आधारित हो और कानून के अनुरूप हो।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement