Thursday, April 25, 2024
Advertisement

नॉर्थ कोरिया ने दागी मिसाइल, सिर्फ 40 किलोमीटर बाद समुद्र में गिरी

उत्तर कोरिया ने शनिवार को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, लेकिन उसका यह परीक्षण असफल रहा।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 29, 2017 14:31 IST
Representational Image | AP Photo- India TV Hindi
Representational Image | AP Photo

वॉशिंगटन/सियोल: उत्तर कोरिया ने शनिवार को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, लेकिन उसका यह परीक्षण असफल रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने अपनी सैनिक ताकत दिखाने के लिए इस बैलिस्टिक मिसाइल का पुकचांग के पास परीक्षण किया, लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका।

एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि यह बैलिस्टिक मिसाइल अपने लक्ष्य को भेद नहीं सका और समुद्र में गिर गया। अधिकारी ने बताया कि कोरियाई प्रायद्वीप के समुद्र में गिरने से पहले इस मिसाइल ने लगभग 30 से 40 किलोमीटर का सफर तय किया। अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, यह मिसाइल केएन-17 नाम की मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल थी।

यह परीक्षण संयुक्त राष्ट्र की विशेष बैठक में अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के संबोधन के बाद हुआ। इस बैठक का आयोजन उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था। इससे पहले चीन उत्तर कोरिया से कोई भी भड़काउ कदम न उठाने का आग्रह कर चुका है, क्योंकि हाल के दिनों में उत्तर कोरिया और अमेरिका के रिश्ते काफी तनावपूर्ण रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement