Friday, March 29, 2024
Advertisement

नेपाल का नया संविधान हो खुशी का अवसर, ना कि हिंसा का: भारत

काठमांडू: भारत ने आज कहा कि नेपाल के नये संविधान का मुकम्मल होना खुशी का अवसर होना चाहिए ना कि हिंसा का। विदेश सचिव एस जयशंकर ने नेपाल के अपने दो दिवसीय दौरे का समापन

Bhasha Bhasha
Updated on: September 19, 2015 16:33 IST
नेपाल का नया संविधान...- India TV Hindi
नेपाल का नया संविधान हो खुशी का अवसर

काठमांडू: भारत ने आज कहा कि नेपाल के नये संविधान का मुकम्मल होना खुशी का अवसर होना चाहिए ना कि हिंसा का। विदेश सचिव एस जयशंकर ने नेपाल के अपने दो दिवसीय दौरे का समापन करते हुए कहा, भारत हमेशा दृढ़ता से संविधान निर्माण प्रक्रिया का समर्थन करता रहा है। हम चाहेंगे कि इसका पूरा होना खुशी और संतोष का अवसर हो, ना कि आंदोलन और हिंसा का। उन्होंने यह बात संघीय ढांचे के खिलाफ मधेशी समूहों के विरोध प्रदर्शनों के बाद कही। संविधान कल से लागू होगा। नेपाल में भारतीय राजदूत रंजीत राय के साथ जयशंकर ने आज सुबह त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में संक्षिप्त टिप्पणी की लेकिन सवालों का जवाब नहीं दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशष दूत के तौर पर यहां आए जयशंकर ने कल शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और नये संविधान लागू होने में सभी पक्षों की चिंताओं के निराकरण की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने उल्लेख किया कि इससे सतत शांति और विकास उपलब्धियों की रक्षा होगी। विदेश सचिव की टिप्पणी नेपाल के दक्षिणी तराई क्षेत्र में आंदोलनों की पृष्ठभूमि में आयी है। देश कल से अपना नया संविधान लागू करने की तैयारी कर रहा है।

ये भी पढ़ें: 'मुस्लिम शासनकाल में नहीं हुआ हिंदू धर्म पर हमला'

              PHOTOS: भारत के इस आईलैंड पर बसती है मौत

              VIDEO: बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है, देखें सहवाग ने शोएब को क्यों कही थी ये बात

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement