Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पाकिस्तान में सम्मान की रक्षा हेतु बेटी की हत्या के लिए मां को सज़ा-ए-मौत

पाकिस्तान में लाहौर की आतंकवाद विरोधी अदालत ने सोमवार को एक मां को तथाकथिक सम्मान की रक्षा (honour killing) के लिए बेटी की हत्या करने इल्ज़ाम में एक मां को मौत की सज़ा सुनाई।

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: January 18, 2017 12:41 IST
Zeenat- India TV Hindi
Zeenat

पाकिस्तान में लाहौर की आतंकवाद विरोधी अदालत ने सोमवार को  एक मां को तथाकथिक सम्मान की रक्षा (honour killing) के लिए बेटी की हत्या करने इल्ज़ाम में एक मां को मौत की सज़ा सुनाई। 

डॉन न्यूज़ के अनुसार 18 साल की ज़ीनत रफ़ीक़ की उसकी मां ने परवीन बीबी ने आग लगाकर हत्या की थी। ज़ीनत एक लड़के से प्यार करती थी और हफ़्ते भर पहले ही भागकर कोर्ट में उसके साथ शादी कर ली थी। .

परवीन बीबी ने इसके पहले स्वीकार कर लिया था कि उसने "परिवार को शर्मसार" के लिए बेटी की हत्या की। पुलिस को शक़ था कि इस काम में परवीन का साथ उसके लड़के और दामाद ने दिया था।

अदालत ने ज़ीनत के भाई अनीस को आजन्म क़ैद की सज़ा सुनाई जबकि ज़ीनत की बहन के पति को रिहा कर दिया।

अदालत को बताया गया कि ज़ीनत की मां और भाईयों ने पहले ज़ीनत को पीटा और फिर मिट्टी का तेल छिड़कर उसे ज़िंदा जला दिया। ज़ीनत के परिवार ने गत जून में ज़ीनत के पति हसन ख़ान से कहा कि वह उसे वापस घर भेज दे ताकि शादी पारंपरिक रुप से की जा सकी जिस पर हसन राज़ी हो गया था। उसने मीडिया से कहा था कि ज़ीनत घर वापस नहीं जाना चाहती ती क्योंकि उसे डर था कि उसकी हत्या कर दी जाएगी लेकिन परिवार से आश्वासन मिलने के बाद वह राज़ी हो गई थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement