Saturday, April 27, 2024
Advertisement

उत्तर कोरिया ने करवाई है किम जोंग नैम की हत्या: साउथ कोरिया

साउथ कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हवांग क्यो आन ने सोमवार को सरकार से उत्तर कोरिया की ओर से संभावित खतरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को कहा है।

IANS IANS
Updated on: February 20, 2017 20:45 IST
Kim Jong-nam | AP Photo- India TV Hindi
Kim Jong-nam | AP Photo

सियोल: साउथ कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हवांग क्यो आन ने सोमवार को सरकार से उत्तर कोरिया की ओर से संभावित खतरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को कहा है। साउथ कोरिया का मानना है कि किम जोंग नैम की हत्या में उत्तर कोरिया का हाथ है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान हवांग क्यो आन ने वरिष्ठ अधिकारियों और सैन्यकर्मियों से उत्तर कोरिया की ओर से साउथ कोरिया के नागरिकों और सरकारी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हमलों को लेकर चौकस रहने को कहा है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नैम ने 13 फरवरी को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। नैम को कुआलालंपुर हवाईअड्डे के निकसी टर्मिनल पर 2 महिलाओं ने कथित रूप से जहर दे दिया था। वह कुआलालंपुर हवाईअड्डे से मकाऊ जाने वाले थे। मलेशियाई पुलिस ने इस संबंध में 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक वियतनाम और दूसरी इंडोनेशिया की हैं। इसके साथ ही 2 पुरुषों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक मलेशिया और दूसरे उत्तर कोरिया का है। पुलिस किम उन नैम की हत्या में कथित भागीदारी के लिए उत्तर कोरिया के और 4 लोगों की तलाश कर रही है। 

Kim Jong-nam and Kim Jong-un | AP Photo

Kim Jong-nam and Kim Jong-un | AP Photo

किम जोंग नैम और किन जोंग उन। (एपी फोटो)

हवांग ने कहा, ‘यदि हम मलेशिया प्रशासन और विभिन्न सूत्रों से आ रही जानकारियों को एक साथ देखें तो पता चलेगा कि इसमें इस घटना में उत्तर कोरिया प्रशासन का हाथ है।’ साउथ कोरिया के प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति ने किम नैम की हत्या को अस्वीकार्य अमानवीय अपराध बताया है और अधिकारियों से इसमें सहयोग की मांग की है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement