Saturday, April 27, 2024
Advertisement

काबुल: विवाह स्थल के बाहर आत्मघाती हमला, 7 लोगों की मौत

काबुल में विवाह आयोजन स्थल के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: November 16, 2017 18:34 IST
Kabul suicide attack outside the marriage venue 7 people...- India TV Hindi
Kabul suicide attack outside the marriage venue 7 people killed

काबुल: काबुल में विवाह घर के सामने आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी। विवाह भवन के भीतर में आने वाले राजनीतिक लोगों को निशाना बनाकर हमला किया गया। फिलहाल हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है।

उत्तरी प्रांत बल्क के गवर्नर और राष्ट्रपति अशरफ गनी के मुखर आलोचक अत्ता मोहम्मद नूर के समर्थकों ने हॉल के भीतर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। काबुल पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल बसीर मुजाहिद ने बताया कि हमलावर ने भवन के भीतर जाने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा जांच चौकी पर ही उसे रोक लिया गया, जहां उसने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हताहत हुए लोगों में हमारे कई पुलिसकर्मी शामिल हैं।’’ गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि सात पुलिसकर्मी और दो नागरिक मारे गए। दानिश ने बताया कि सात पुलिसकर्मी और दो नागरिक भी घायल हो गए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement