Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

इंडोनेशिया: ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा बंद

इंडोनेशिया प्रशासन ने बाली द्वीप में स्थित अगुंग ज्वालामुखी से निकलने वाली राख के प्रभाव के कारण गुरुवार को पश्चिम नुसा तेंगारा प्रांत के लोम्बोक में अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद कर दिया है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: November 30, 2017 13:59 IST
Indonesia International airport closes due to volcanic...- India TV Hindi
Indonesia International airport closes due to volcanic eruption

जकार्ता: इंडोनेशिया प्रशासन ने बाली द्वीप में स्थित अगुंग ज्वालामुखी से निकलने वाली राख के प्रभाव के कारण गुरुवार को पश्चिम नुसा तेंगारा प्रांत के लोम्बोक में अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को बंद कर दिया है। परिवहन मंत्रालय ने घोषणा की कि यह हवाईअड्डा सुबह 10.37 बजे से रात 12 बजे तक बंद रहेगा। (स्टडी: हिममानव के संबंध में हुआ रोचक खुलासा )

लोम्बोक हवाईअड्डे को सोमवार को बंद करने के बाद मंगलवार को वापस खोल दिया गया था। लोम्बोक इंडोनेशिया का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। बाली के नगुराह राय हवाई अड्डे के बंद रहने के दौरान लोम्बोक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को एक विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

अगुंग ज्वालामुखी को लेकर जारी अलर्ट अभी भी उच्चतम स्तर पर है। आखिरी बार वर्ष 1963 में ज्वालामुखी में हुए विस्फोट में 1500 से अधिक लोग मारे गए थे। ज्वालामुखी से 7,600 मीटर ऊंची राख निकलने के चलते इसके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को तीसरे दिन बुधवार को भी बंद रखा गया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नगुराह राई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अब भी बंद है, जिसके कारण 1 लाख से ज्यादा यात्री फंसे हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि ज्वालामुखी में और बड़ा विस्फोट हो सकता है। बाली हवाईअड्डा ऑपरेटर अंगकासा पुरा के प्रबंध निदेशक युनुस सुप्रयोगी ने कहा कि ज्वालामुखी से राख निकलने के कारण हवाईअड्डे पर उड़ानों का संचालन बंद रहेगा।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement