Friday, April 26, 2024
Advertisement

दुबई: इंसाफ की उम्मीद में 1,000 किलोमीटर पैदल चला भारतीय

दुबई में नौकरी करने वाले एक भारतीय ने वतन वापसी की कोशिश में अदालत की कार्यवाही में भाग लेने के लिए 2 साल में एक हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर पैदल तय किया।

IANS IANS
Published on: November 30, 2016 7:55 IST
Jagannathan Selvaraj | Image Credit: khaleejtimes.com- India TV Hindi
Jagannathan Selvaraj | Image Credit: khaleejtimes.com

दुबई: दुबई में नौकरी करने वाले एक भारतीय ने वतन वापसी की कोशिश में अदालत की कार्यवाही में भाग लेने के लिए 2 साल में एक हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर पैदल तय किया। एक अखबार ने इस बारे में जानकारी दी। खलीज टाइम्स को जगन्नाथन सेल्वाराज(48) ने बताया कि वह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के निवासी हैं। 

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने बताया कि कैसे वह भारी ट्रैफिक, गर्मी, रेत की आंधी और थकान की परवाह किए बगैर लेबर कोर्ट की कार्यवाही में भाग लेने आते थे। सेल्वाराज की अदालत की यात्रा तमिलनाडु में उसकी मां की मौत के बाद शुरू हुई थी। तब उन्हें मां के अंतिम संस्कार में भाग लेने जाने की इजाजत नहीं मिली थी। उनका मामला करीब 2 साल चला। सेल्वाराज ने कहा कि उन्हें सोनापुर से दुबई के करामा जिले में कम से कम 20 बार जाना पड़ा। उसके लिए 4 घंटे में 50 किलोमीटर से अधिक दूरी पैदल तय करना अनिवार्य था। 

उन्होंने बताया कि वह सोनापुर में जहां रहते हैं, वहां से दुबई के बाहरी इलाके में स्थित लेबर कोर्ट तक जाने के लिए बस का किराया नहीं चुका सकते। सेल्वाराज ने खलीज टाइम्स को कहा कि वह कई महीने से एक पब्लिक पार्क में रह रहे हैं और भारत लौटने के लिए बेचैन हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement