Friday, April 26, 2024
Advertisement

Facebook, Twitter और Instagram के इस्तेमाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कही यह बड़ी बात

ट्विटर के जरिए मीडिया और अपने विरोधियों पर निजी हमले करने को लेकर होने वाली अपनी आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 23, 2017 16:27 IST
Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi
Donald Trump | AP Photo

न्यूयॉर्क: सोशल मीडिया आज आम लोगों के साथ-साथ बिजनस, सिलेब्रिटीज और राजनेताओं की जरूरत बन चुका है। इसके जरिए वे लोगों से सीधे मुखातिब हो सकते हैं और लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। इस बात पर एक तरह से मुहर लगाते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि सोशल मीडिया नहीं होता तो वह शायद ही अमेरिका के राष्ट्रपति बन पाते। उन्होंने कहा कि यह सोशल मीडिया ही था जिसकी वजह से वह गलत मीडिया कवरेज से बच पाए और अपने प्रशंसकों तक अपनी बात सही से पहुंचा पाए।

ट्विटर के जरिए मीडिया और अपने विरोधियों पर निजी हमले करने को लेकर होने वाली अपनी आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह सोशल मीडिया के इस्तेमाल के बिना राष्ट्रपति नहीं बन सकते थे। अमेरिकी चैनल फॉक्स बिजनेस नेटवर्क पर प्रसारित हुए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि वह अपने फॉलोअर्स से सीधे बात कर अनुचित मीडिया कवरेज से बच सकते हैं। ट्रंप ने कहा, ‘ट्वीट करना टाइपराइटर की तरह है। जब भी मैं लिखता हूं तो यह आप तुरंत इसे अपने शो में दिखा देते हैं। मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यदि मैं सोशल मीडिया पर नहीं होता तो शायद ही मैं यहां होता।’

फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के अपने खातों को एक बेहतरीन मंच बताते हुए उन्होंने कहा, ‘जब भी कोई मेरे बारे में कुछ भी कहता है तो मैं उस पर अपना पक्ष रखता हूं।’ कई नेताओं ने ट्रंप से ट्विटर के इस्तेमाल से बचने और इसका कम इस्तेमाल का आग्रह किया है। ट्रंप ने स्वीकार किया कि कुछ दोस्तों ने उन्हें सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करने का सुझाव दिया। ट्रंप के ट्विटर पर 4.09 करोड़ फॉलोअर हैं। ट्रंप समाचार मीडिया और अपने राजनीतिक विरोधियों पर जवाबी हमले करने के लिए नियमित तौर पर ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement