Saturday, April 27, 2024
Advertisement

पाकिस्तान में झूठी शान के नाम पर पति-पत्नी को मार डाला

पाकिस्तान के कराची शहर में भागकर शादी करने वाले एक दंपति की एक कबायली अदालत के फरमान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Bhasha Bhasha
Published on: October 28, 2016 21:30 IST
Representative Image | PTI- India TV Hindi
Representative Image | PTI

कराची: पाकिस्तान के कराची शहर में भागकर शादी करने वाले एक दंपति की एक कबायली अदालत के फरमान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कराची के बाहरी इलाके शाह लतीफ में बुधवार को अजमत (30) और इरफाना (18) की हत्या की गई। 

देश-दुनिया की ताजा खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अजमत और फरहाना का ‘गुनाह’ सिर्फ इतना था कि ये दोनों एक साल पहले घर से भाग गए थे और शादी कर ली थी। इलाके एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘यह दंपति शादी के बाद ओरांगी कस्बे के बनारस इलाके में रह रहा था। ऐसा लगता है कि कुछ दिन पहले इनके परिवारों को इनके स्थान के बारे में पता चल गया। घर वाले अपने साथ इनको यह कहकर ले गए कि उनको माफ कर दिया जाएगा और उन्हें इस मामले को सुलझाने के लिए सिर्फ जिरगा के सामने पेश होगा।’ 

उन्होंने कहा कि जब यह दंपति जिरगा के सामने पेश हुआ तो उनको मार देने का फरमान जारी किया गया। अधिकारी ने बताया कि मौके पर मौजूद एक मुखबिर के अनुसार झूठी शान के नाम पर इस हत्या को अरशद, निजाम और सईद ने अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि उसके बाद उनके परिजनों ने शवों को एक स्थानीय कब्रगाह में दफन कर दिया लेकिन अदालत के आदेश के बाद हम शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए निकालेंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement