Friday, April 26, 2024
Advertisement

ताइवान को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के यूटर्न पर चीन ने खुशी जताई

चीन ने अखंड चीन (वन चाइना) नीति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख में आए बदलाव का स्वागत किया है, हालांकि...

Bhasha Bhasha
Published on: February 10, 2017 21:20 IST
Lu Kang | AP Photo- India TV Hindi
Lu Kang | AP Photo

बीजिंग: चीन ने अखंड चीन (वन चाइना) नीति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख में आए बदलाव का स्वागत किया है, हालांकि उसने उन सवालों को टाल दिया जिनमें पूछा गया था कि क्या वॉशिंगटन का यह बदला रुख बीजिंग की ओर से दी गई किसी रियायत के तहत सामने आया है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, ‘वन चाइना सिद्धांत चीन-अमेरिका संबंध की राजनीतिक बुनियाद है और इसको कायम रखना और पहले के समझौतों के आधार पर इसका अनुपालन करना अमेरिकी सरकार की प्रतिबद्धता है। यह चीन की ओर से अपनाया गया पुराना रुख भी है।’ लू ने चीन की इस नीति से जुड़े कई सवालों पर कहा, ‘राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ टेलिफोन पर बातचीत में ट्रंप ने कहा कि वे वन चाइना सिद्धांत को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम इसकी सराहना करते हैं।’ चीन अपनी इस नीति के तहत ताइवान को अपना हिस्सा करार देता है। 

ट्रंप और शी के बीच बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति शी के आग्रह पर राष्ट्रपति ट्रंप वन चाइना नीति का सम्मान करने को सहमत हुए हैं।’ राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला बड़ा कूटनीतिक बदलाव है जिसे चीन की ओर से बड़ी जीत के तौर पर पेश किया जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या चीन ने ट्रंप के इस रुख के लिए कोई रियायत की तो लू ने कहा, ‘दोनों राष्ट्रपतियों के बीच फोन पर बातचीत से यह जाहिर हो चुका है कि अमेरिकी सरकार वन चाइना नीति को लेकर प्रतिबद्ध है। हम इसकी सराहना करते हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement