Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कैरी लाम को चुना गया हांगकांग का नेता

हांगकांग: चीन की पंसदीदा कैरी लाम को आज हांगकांग का नेता चुना गया। चीन के प्रति झुकाव रखने वाली समिति ने उनका चुनाव किया है हालांकि लोकतांत्रिक कार्यकर्ताओं ने इन चुनावों को ढ़कोसला करार देते

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: March 26, 2017 13:50 IST
hongkong- India TV Hindi
hongkong

हांगकांग: चीन की पंसदीदा कैरी लाम को आज हांगकांग का नेता चुना गया। चीन के प्रति झुकाव रखने वाली समिति ने उनका चुनाव किया है हालांकि लोकतांत्रिक कार्यकर्ताओं ने इन चुनावों को ढ़कोसला करार देते हुए नकार दिया है। देश में स्वतंत्र चुनाव की मांग के लिए अम्ब्रैला मूवमेंट रैलियों के विफल होने के बाद शीर्ष नेतृत्व के लिए पहली बार चुनाव मुख्य कार्यकारी लीयुंग चुंग यिंग का कार्यकाल समाप्त होने के बाद हुआ है।

लीयुंग के विरोधी उन्हें चीन के हाथों की कठपुतली मानते हैं जुलाई में वह पद से हट जाएंगे। हांगकांग एक अर्ध स्वायत्त क्षेत्र है जिस पर ब्रिटेन द्वारा 1997 में चीन को वापस लौटाए जाने के बाद एक देश दो सिस्टम समझौते के अंर्तगत शासन होता है। लेकिन 20 वर्ष के बाद वहां इस बात पर घोर चिंता जताई जाती रही है कि चीन हांगकांग की रक्षा के लिए हुए समझौते का पालन नहीं कर रहा है। कुल 1194 सदस्यीय इस चुनाव समिति में से तीन चौथाई लोग चीन से हैं। विद्रोही लेजिस्लेटर नाथन लॉ ने एएफपी से कहा, यह अभी भी चीन सरकार का ही चुनाव है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement