Saturday, April 20, 2024
Advertisement

बांग्लादेश: पुलिस ने धावा बोला तो 8 चरमपंथियों ने खुद को उड़ाया

बांग्लादेश के पूर्वी हिस्से में एक चरमपंथी ठिकाने पर पुलिस ने धावा बोला तो 8 चरमपंथियों ने खुद को उड़ा लिया। पुलिस ने बताया कि नासिरपुर शहर के मौलवी सदर उपजिला में चरमपंथियों के ठिकाने से 8 शव बरामद किए गए।

Bhasha Bhasha
Published on: March 30, 2017 19:52 IST
Bangladesh Militant Raid | AP Photo- India TV Hindi
Bangladesh Militant Raid | AP Photo

ढाका: बांग्लादेश के पूर्वी हिस्से में एक चरमपंथी ठिकाने पर पुलिस ने धावा बोला तो 8 चरमपंथियों ने खुद को उड़ा लिया। पुलिस ने बताया कि नासिरपुर शहर के मौलवी सदर उपजिला में चरमपंथियों के ठिकाने से 8 शव बरामद किए गए।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आतंकवाद एवं अपराध निरोधक इकाई के प्रमुख मुनीरूल इस्लाम ने बताया कि आतंकवादियों ने ठिकाने के भीतर खुद को उड़ा लिया। उधर, दिन में पुलिस ने चरमपंथियों के ठिकाने से उनका सफाया करने के लिए ‘ऑपरेशन हिट बैक’ की शुरूआत की। पुलिस ने कोमिल्ला नगरपालिका में स्थित एक चरमपंथी ठिकाने पर भी छापेमारी की जहां कम से कम 2 चरमपंथियों के भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ मौजूद होने की बात सामने आई है। 

ये भी पढ़ें:

सुरक्षा बलों ने आज का अभियान उस वक्त शुरू किया जब कुछ दिनों पहले सिलहट में ऑपरेशन ट्वाईलाइट में 3 आतंकवादी मारे गए थे जिनमें नियो-जेएमबी का सरना भी शामिल था। नासिरपुर में कल 70 मिनट की छापेमारी में 300 से अधिक गोलियां चलाई गईं, लेकिन यह पुष्ट कर नहीं सकती है कि कोई चरमपंथी मारा गया या नहीं। इस्लाम ने कहा कि नासिरपुर में अभियान पूरा होने के बाद स्वात टीम सदर के बोरहट में अगला अभियान आरंभ करेगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement