Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

पाक: फर्जी दस्तावेजों के आरोप में 16 बांग्लादेशी गिरफ्तार

लाहौर: पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने फर्जी पाकिस्तानी पहचान के आरोप में 16 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ अपने अभियान के तहत

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: November 24, 2016 17:35 IST
16 bangladeshi arrested in the case of fake documents- India TV Hindi
16 bangladeshi arrested in the case of fake documents

लाहौर: पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने फर्जी पाकिस्तानी पहचान के आरोप में 16 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ अपने अभियान के तहत इन लोगों को गिरफ्तार किया। संघीय जांच एजेंसी (FIA) के एक वरिष्ठ अधिकारी अली इमाम जैदी ने कहा कि एफआईए ने फर्जी पहचान पर देश में रहने पर लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर पंजाब के फैसलाबाद जिले से कल 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। (विदेश की खबरों के लिए पढ़ें)

जैदी ने कहा, एफआईए की एक टीम ने फैसलाबाद में मुहम्मद सराज के घर पर छापा मारा और 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया इनमें से ज्यादातर के पास पाकिस्तानी सीएनआईसी (कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र) था जो फर्जी दस्तावेजों पर जारी हुआ। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी नागरिक बीते कई वर्ष से यहां रह रहे थे।

जैदी ने कहा कि एफआईए ने बांग्लादेशियों के लिए फर्जी सीएनआईसी तैयार करने में कथित रूप से शामिल होने के लिए राष्ट्रीय डेटाबेस पंजीकरण प्राधिकरण के एक पूर्व कर्मचारी सहित तीन पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement