Thursday, April 18, 2024
Advertisement

नार्वेजियन उड़ानों में सैमसंग गैलेक्सी Note7 ले जाने पर प्रतिबंध

नार्वे की किफायती विमानन सेवा नार्वेजियन एयर शटल ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने अपनी सभी उड़ानों पर सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ले जाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

Bhasha Bhasha
Published on: October 19, 2016 11:37 IST
norwagien fligh banes samsung galaxy note 7 - India TV Hindi
norwagien fligh banes samsung galaxy note 7

ओस्लो: नार्वे की किफायती विमानन सेवा नार्वेजियन एयर शटल ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने अपनी सभी उड़ानों पर सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ले जाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में कहा, "हम अपने सभी यात्रियों को सूचित करेंगे कि नार्वेजियन उड़ानों में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ले जाने की अनुमति नहीं है। यात्री इस तरह के फोन को न तो बोर्ड पर और न ही सामान में ला सकते हैं।"

प्रतिबंध से पहले यात्रियों को सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को विमान में ले जाने की अनुमति थी, लेकिन एयरलाइंस ने कहा था कि यात्री विमान में फोन बंद रखेंगे और उड़ान के दौरान चार्ज नहीं करेंगे।

अगस्त में नए उत्पादों के लांच होने के बाद से सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में विस्फोट के कई मामले सामने आए। सैमसंग ने 11 अक्टूबर को इस फोन का उत्पादन और बिक्री दोनों ही पर रोक लगा दी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement