Saturday, April 20, 2024
Advertisement

लीबिया में फिर से खोला जाएगा इटली का दूतावास

त्रिपोली: इटली के गृहमंत्री मार्को मिनिटी ने घोषणा की है कि लीबिया की राजधानी में उनके देश का दूतावास फिर से खुलेगा। यहां भड़की हिंसा के चलते इटली समेत अन्य पश्चिमी देशों के यहां स्थित

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: January 10, 2017 11:17 IST
italy reopening embassy in libya two years after closure- India TV Hindi
italy reopening embassy in libya two years after closure

त्रिपोली: इटली के गृहमंत्री मार्को मिनिटी ने घोषणा की है कि लीबिया की राजधानी में उनके देश का दूतावास फिर से खुलेगा। यहां भड़की हिंसा के चलते इटली समेत अन्य पश्चिमी देशों के यहां स्थित दूतावास बंद कर दिए गए थे।

लीबिया की राजधानी त्रिपोली में कल एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि इतालवी राजदूत लीबिया की राजधानी में दूतावास में पद्भार संभालने से पहले मंगलवार को परिचय पत्र पेश करेंगे। हाल के वर्षों में लीबिया में राजनयिक मिशनों को निशाना बनाया गया। वर्ष 2012 में पूर्वी शहर बेंगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमले में अमेरिकी राजदूत क्रिस स्टीवन्स समेत तीन अन्य अमेरिकी कर्मचारियों की हत्या कर दी गई थी।

लीबिया पहले इटली का उपनिवेश था। इटली का दूतावास फरवरी 2015 में बंद हुआ था। इटली दूतावास बंद करने वाले अंतिम पश्चिमी देशों में से एक था। इटली के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दूतावास का फिर से खुलना दिखाता है कि देश को स्थिर करने की प्रक्रिया में विश्वास कायम है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement